VIDEO: जडेजा-अश्विन के माइल्सस्टोन से परेशान हुए हिटमैन, कप्तान ने कैमरे पर शेयर किया अपना मीठा दर्द

Updated: Sun, Feb 12 2023 14:15 IST
Rohit Sharma

नागपुर टेस्ट में भारतीय स्पिनर विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया पर कहर बनकर टूटे। अश्विन और जडेजा ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर मेहमान टीम को दिन में तारे दिखाए और कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। जहां एक तरफ सभी भारतीय फैंस अश्विन और जडेजा समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं। वहीं इसी बीच अब कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना मीठा दर्द सभी के साथ साझा किया है।

नागपुर टेस्ट के बाद स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने पूर्व क्रिकेट इरफान पठान को अपना मीठा सिर दर्द क्या है वो बताया। दरअसल, यहां हिटमैन अपने खिलाड़ियों के माइल्सस्टोन के बारे में बातचीत कर रहे थे। रोहित शर्मा ने कहा, 'सभी खिलाड़ी मेरे आस-पास रहते हैं। इन लोगों के हर दिन माइल्सस्टोन हो रहे हैं। किसी ने पांच विकेट ले लिया। किसी ने 20 बार ले लिया। कोई 250 विकेट हासिल कर लिया। किसी ने 450 ले लिया है। हर रोज कोई ना कोई माइल्स स्टोन पर पहुंच रहा है।'

हिटमैन ने बातचीत करते हुए आगे कहा, 'मैं इतना देखता नहीं हूं। ये लोग मुझे आकर बोलते हैं, मैं 250 के पास हूं मुझे बॉल दे। कोई 450 के पास हैं, मुझे बॉल दे यार। मेरा चार विकेट हो गया, पांचवां चाहिए वनडे में ऐसा सिराज ने किया। सिराज ने 22 में से 10 ओवर डाल दिये थे, क्योंकि उसे पांच विकेट चाहिए थे।' 

बता दें कि नागपुर टेस्ट में भी कई रिकॉर्ड टूटे। इसी बीच रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने कुल मिलाकर 15 विकेट (8-7) लिए। रविचंद्रन अश्विन ने तो दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। पहली पारी में 3 विकेट लेने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में सिर्फ 12 ओवर किए और इन 12 ओवरों में उन्होंने 37 रन देकर 5 विकेट चटकाकर एक पारी में 31वीं बारी पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बना दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें