फैंस फोड़ रहे थे पटाखे, कप्तान रोहित शर्मा ने यह कहकर दिल जीत दिला; देखें VIDEO
Rohit Sharma Video: भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में रविवार (17 सितंबर) को श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर आठवीं बार एशिया कप का टाइटल जीत लिया है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा के लिये यह दूसरा एशिया कप का टाइटल है। वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका पर मिली इस बड़ी जीत के बाद भारतीय फैंस बेहद खुश नजर आए और उन्होंने जमकर पटाखे फोड़े। जब हिटमैन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तब भी पटाखों की आवाज सुनाई दी, लेकिन इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसा कुछ कहा जिसे सुनकर आप भी खुश हो जाओगे।
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब रोहित शर्मा पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे तभी जोर-जोर से पटाखों की आवाज आने लगी। पटाखों की आवाज सुनकर रोहित शर्मा समेत सभी चुप हो गए और जैसे ही पटाखों की आवाज बंद हुई रोहित शर्मा ने चिल्लाकर कहा कि 'अरे ये वर्ल्ड कप जीतने के बाद फोड़ना।'
रोहित शर्मा के मुंह से ये शब्द सुनकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे, वहीं इसके बाद कप्तान रोहित ने अपनी बात आगे कही। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि एशिया कप से पहले रोहित शर्मा ने अपने फैंस से यह वादा किया था कि भारतीय टीम एशिया कप जीतेगी और टूर्नामेंट के खत्म होने पर भारत ही विजेता बना। ऐसे में अब फैंस यही चाहेंगे कि रोहित के शब्द सच साबित हो और एक बार फिर भारतीय टीम विश्व विजेता बने।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है जिसमें भारतीय टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। वर्ल्ड कप से पहले एक बार फिर भारतीय टीम को खिलाड़ियों की चोट ने थोड़ा परेशान किया है। एशिया कप के दौरान श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल इंजर्ड हुए, लेकिन खबरों के अनुसार माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप से पहले वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो टीम में कुछ बदलाव होने की संभावनाएं हैं।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
Also Read: Live Score
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्याकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।