HITMAN का अंदाज निराला, जमीन पर लेटे-लेटे ही ले लिया रिव्यू; देखें VIDEO 

Updated: Mon, Feb 19 2024 12:15 IST
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर खूब मस्ती करते हैं और सोशल मीडिया पर भी हमेशा ही फैंस को हिटमैन (Hitman) से जुड़ा कोई ना कोई फनी वीडियो (Rohit Sharma Funny Video) जरूर देखने को मिल जाता है। राजकोट टेस्ट के दौरान भी ऐसा ही हुआ। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट (IND vs ENG 3rd Test) के दौरान भी ऐसी कई घटनाएं घटी जब रोहित ने अपनी हरकतों से फैंस का दिल खुश कर दिया। हिटमैन से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Rohit Sharma Viral Video) हो रहा है।

लेटे-लेटे ले लिया रिव्यू

रोहित शर्मा ने कई बार अपने फनी अंदाज से DRS की मांग करके फैंस को मनोरंजित किया है और ऐसा ही इस बार भी देखने को मिला। दरअसल, राजकोट टेस्ट के दौरान जब इंग्लिश टीम बैटिंग कर रही थी तब रोहित ने एक समय तो जमीन पर कैच पकड़ने के बाद लेटे लेटे से रिव्यू ले लिया। अब इस घटना का फनी वीडियो सामने आया है।

ये घटना इंग्लिश इनिंग के 35वें ओवर में घटी। बेन डकेट तूफानी शतक ठोक चुके थे और लगातार बड़े शॉट्स खेलकर भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा रहे थे। इसी बीच अश्विन ने एक गेंद पर डकेट को चकमा दिया। ये बॉल इंग्लिश खिलाड़ी के पैड से टकराकर स्लिप पर खड़े रोहित के हाथों में गई थी। ऐसे में इंडियन टीम ने DRS लेने का फैसला किया। हिटमैन कैच पकड़ने के बाद जमीन पर लेटे हुए थे और इसी बीच उन्होंने अपने खिलाड़ियों का जोश देखकर वहां से लेटे लेटे से रिव्यू ले लिया यही वजह है ये फनी वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

आपको बता दें कि राजकोट टेस्ट के दौरान रोहित के और भी कई सारे फनी वीडियो देखने को मिले जिसमें से एक बार उन्होंने अपनी दूसरी इनिंग घोषित करने से पहले यशस्वी और सरफराज को एक ओवर और खेलने के लिए मैदान पर भेज दिया। वहीं एक बार तो उन्होंने जडेजा पर कमेंट करते हुए मज़े ले लिये। रोहित ने जडेजा को लगातार नो बॉल करता देख कहा था कि ये आईपीएल में इतनी नो बॉल नहीं करता। जडेजा टी20 मैच समझकर बॉलिंग कर।

Also Read: Live Score

बात करें अगर भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की तो पांच मैचों की सीरीज के तीन मैच पूरे हो चुके हैं और भारतीय टीम फिलहाल 2-1 से सीरीज में आगे है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें