VIDEO: रोहित ने DRS लेकर फिर बदली कहानी, अंपायर को गलत साबित कर ऐसे मनाया जश्न

Updated: Sun, Mar 06 2022 15:28 IST
Image Source: Google

IND vs SL 1st Test: भारतीय टीम मोहाली टेस्ट में काफी मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है। पहली इनिंग में 574 रन बनाने के बाद उन्होंने श्रीलंकाई टीम को सिर्फ 174 रनों पर ही सिमेट दिया, जिसके बाद अब मेहमान टीम अपनी दूसरी इनिंग में भी भारतीय गेंदबाज़ों के आगे संघर्ष करती दिख रही है।

इस टेस्ट में रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए पहली बार फुल टाइम कप्तान के रूप में कप्तानी करते नज़र आ रहे हैं और उनकी शुरूआती भी काफी बेहतरीन रही है। रोहित ने कप्तान बनने के बाद से ही मैदान पर काफी अच्छे फैसले लिए हैं। मोहाली के मैदान पर भी ऐसा ही देखने को मिला, जब रोहित ने एक बार फिर ग्राउंड अंपायर को गलत साबित करते हुए डीआरएस की बदौलत लंकाई बल्लेबाज़ को पवेलियन जाने के लिए मजबूर कर दिया। जिसके बाद रोहित भी खुशी के मारे उछल पड़े और अब इसी घटन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

ये घटना श्रीलंका की पहली पारी के 58वें ओवर की है, मैदान पर असलंका और निसांका की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। ऐसे में इस जोड़ी को तोड़ने के लिए रोहित ने बुमराह को बॉल थमाई। बुमराह ने ओवर की आखिरी बॉल पर असलंका को अपनी स्लोअर बॉल पर फंसा भी लिया और बॉल सीधा बल्लेबाज के पैड पर जाकर लगी। लेकिन इसके बाद खिलाड़ियों की अपील पर ग्राउंड अंपायर ने असलंका को नॉन आउट करार दिया। जिसके बाद रोहित ने साथी खिलाड़ियों से बातचीत करने के बाद अंपायर के फैसले को चैलेंज किया और डीआरएस ले लिया। रोहित के डीआरएस से एक बार फिर अंपायर गलत साबित हुआ और लंकाई बल्लेबाज़ को पवेलियन लौटना पड़ा।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी इनिंग में शतक जड़ने के बाद लंकाई टीम के पांच बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया है। अपनी दूसरी इनिंग में बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम काफी मुश्किलों में नज़र आ रही है और खबर लिखे जाने तक चार विकेट के नुकसान पर सिर्फ 120 रन ही बना सकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें