VIDEO: 19 साल के गेंदबाज़ ने हिटमैन को दिखाया आईना, चौका खाकर अगली गेंद पर चतुराई से चटकाया विकेट

Updated: Wed, Aug 31 2022 20:43 IST
Rohit Sharma

एशिया कप का चौथा मुकाबला भारत और हांगकांग के बीच दुंबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद भारतीय टीम शुरुआती छह ओवर में महज़ 44 रन ही जोड़ सकी। इस दौरान इंडियन टीम को रोहित शर्मा के रूप में एक बड़ा झटका भी लगा जिन्हें हांगकांग के 19 वर्षीय युवा गेंदबाज़ आयुष शुक्ला ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हांगकांग के खिलाफ 13 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रनों की पारी खेली। इस मैच में सभी की निगाहें हिटमैन पर थी। फैंस और एक्सपर्ट्स का मानना था कि रोहित हांगकांग के खिलाफ तेजी से रन बनाते हुए बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा हो ना सका और रोहित पारी के पांचवें ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए।

आयुष शुक्ला ने रोहित शर्मा से बदला लेते हुए उन्हें आउट किया। बता दें कि पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर हिटमैन ने अपना जलवा दिखाते हुए क्रीज से निकलकर आयुष को जोरदार चौका जड़ा था। रोहित अगली गेंद पर भी बड़ा शॉट लगाकर अपना दबदबा साबित करना चाहते थे, लेकिन युवा गेंदबाज़ ने खुब चतुराई दिखाई। गेंदबाज़ ने सीम पर उंगलियां फेरी और हिटमैन को मिस टाइम करने पर मजबूर कर दिया। यह गेंद बैट के ऊपरी स्टिकर पर लगी जिसके बाद एज़ाज़ खान ने रोहित का आसान सा कैच लपक लिया।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

गौतरलब है कि भारतीय टीम ने पावरप्ले में महज़ 44 रन जोड़े और इसी के साथ ही उन्हें एक झटका भी लगा। रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद एक बार फिर टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। वहीं आयुष शुक्ला की बात करें तो युवा गेंदबाज़ ने पावरप्ले में हांगकांग के लिए दो ओवर फेंके जिसमें उन्होंने सिर्फ 7 रन खर्चे और एक विकेट अपने नाम कर लिया।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें