WATCH रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक का स्लिप में लपका एक साथ से हैरत भरा कैच !

Updated: Sat, Nov 23 2019 12:27 IST
WATCH रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक का स्लिप में लपका एक साथ से हैरत भरा कैच ! Imag (twitter)

भारतीय गेंदबाजों ने अपने पहले दिन-रात टेस्ट मैच के पहले सत्र का खेल पूरी तरह से अपने नाम किया। बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को चायकाल तक भारत ने बांग्लादेश के छह विकेट महज 73 रनों पर ही टपका दिए।

पहले सत्र का खेल खत्म होने तक नइम हसन विकेट पर हैं लेकिन उन्होंने खाता नहीं खोला है। लिटन दास को मोहम्मद शमी की गेंद हेलमेट पर लगी। इसके बाद फिजियो मैदान पर आए और दास को बाहर ले गए और इसी के साथ पहले सत्र की समाप्ति की घोषणा कर दी गई। लिटन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। गुलाबी गेंद से पहली बार खेल रहे बांग्लादेशी बल्लेबाज अतिरिक्त स्विंग के सामने पैर चला नहीं पाए।

लंच से पहले रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के मोमिनुल हक का स्लिप में एक असाधारण कैच लेकर हर किसी को चकित कर दिया। रोहित शर्मा ने मोमिनुल हक का कैच उमेश यादव की गेंद पर एक हाथ से स्लिप में लपका। देखिए 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें