Vaibhav Suryavanshi ने जीता दिल, CSK vs RR मैच के बाद MS Dhoni के पैर छूकर लिया आशीर्वाद; देखें VIDEO
Vaibhav Suryavanshi And MS Dhoni Video: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के यंग बैटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) महज़ 14 साल की उम्र में अपना आईपीएल डेब्यू करने के बाद सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच अब वैभव का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जो कि फैंस का दिल जीत रहा है। इस वीडियो में वैभव टीम इंडिया के पूर्व और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का सम्मान करते नज़र आए हैं।
दरअसल, ये वीडियो आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबला का है जो कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। गौरतलब है कि ये मैच राजस्थान रॉयल्स ने 6 रनों से जीतकर अपने नाम किया था जिसके बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे तब वैभव सूर्यवंशी ने महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूते हुए उनका आशीर्वाद लिया। आप ये प्यारा वीडियो नीचे देख सकते हो।
बात करें अगर वैभव के आईपीएल डेब्यू की तो उन्हें ये मौका लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में मिला। इस मैच में 14 वर्षीय वैभव ने 20 बॉल पर 34 रनों की पारी खेली और इसी के साथ वो कई सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम कर गए। दरअसल, वैभव अब आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं उन्होंने आईपीएल में सबसे कम उम्र में चौका और छक्का जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा वो आईपीएल डेब्यू के दौरान पहली ही गेंद पर छक्का मारने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। यही वज़ह है बीते समय में उनकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई है।
Also Read: LIVE Cricket Score
आपको बता दें कि ये बाएं हाथ का विस्फोटक बैटर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बना। वो घरेलू क्रिकेट में बिहार के लिए खेलते हैं और ऐसा करते हुए उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 मैचों में 100 रन बनाए हैं। बात करें अगर वैभव के लिस्ट ए करियर की तो यहां उनके नाम 6 मैचों में 132 रन और टी20 क्रिकेट में 2 मैचों में 47 रन दर्ज हैं। वैभव देश की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रहे हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में कुछ कमाल प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं।