VIDEO: ऋतुराज की हरकत पर फूटा फैंस का गुस्सा, ग्राउंडमैन को धक्का देते कैमरे में हुए कैद
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार (19 जून) को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ था और अब एक बार फिर रोक दिया गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर ऋतुराज गायकवाड़ से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस काफी नाराज नज़र आ रहे हैं।
इस वायरल वीडियो में ऋतुराज गायकवाड़ साथी खिलाड़ी के साथ डगआउट में बैठे दिख रहे है जिसके दौरान एक ग्राउंडमैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता नज़र आता है। ऋतुराज गायकवाड़ ग्राउंडमैन की हरकत को पसंद नहीं करते और अपने हाथ से उन्हें पीछे की तरफ करते हुए सेल्फी लेने से इंकार कर देते हैं। यही कारण है अब फैंस को बल्लेबाज़ का बर्ताव काफी सख्त लग रहा है।
बता दें कि खिलाड़ियों के डगआउट में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना सख्त मना है। यही कारण है क्रिकेटर्स मैदान में आने के बाद संबंधित अधिकारियों को अपने फोन और दूसरी चीजें जमा करा देते हैं। खिलाड़ियों को मैच के दौरान फोन का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाता।
बात करें अगर मुकाबले की तो सीरीज के आखिरी मैच को बारिश के कारण 19-19 ओवर का कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद जैसी ही मैच शुरू हुआ सिर्फ 3.3 ओवर के बाद मुकाबला तेज बारिश के कारण रोकना पड़ा। गौरतलब है कि टॉस हारने के बाद भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और मेजबान टीम ने 28 रन तक ही अपने दो विकेट गंवा दिए हैं।