चीते से भी तेज दौड़े Ryan Rickelton, बाउंड्री के पास पकड़ा Rubin Hermann का बवाल कैच; देखें VIDEO
Ryan Rickelton Catch: साउथ अफ्रीका में SA20 का चौथा सीजन खेला जा रहा है जहां बीते रविवार, 04 दिसंबर को पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) की टीम ने एमआई केप टाउन (MI Cape Town) को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि ये मुकाबला भले ही एमआई की टीम नहीं जीत सकी, लेकिन इसी बीच MI के विकेटकीपर रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) ने एक बेहद ही शानदार कैच पकड़कर फैंस का दिन बना दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना पार्ल रॉयल्स की इनिंग के 8वें ओवर में घटी। एमआई केप टाउन के लिए ये ओवर हरफनमौला खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश करने आए थे जिन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर शॉर्ट डिलीवरी करके पार्ल रॉयल्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ रुबिन हरमन को फंसाया।
28 साल के रुबिन यहां एक पुल शॉट खेलकर बाउंड्री मारना चाहते थे, लेकिन अपनी इसी कोशिश में वो गलती कर बैठे जिसके बाद कॉर्बिन बॉश का बॉल उनके बैट का ऐज लेकर हवा में ट्रेवल करते हुए सीधा डीप थर्म मैन की तरफ गया। इस पॉजिशन पर कोई भी फील्डर तैनात नहीं था, ऐसे में एमआई के विकेटकीपर रयान रिकेल्टन ने खुद ये कैच पकड़ने की जिम्मेदारी ली और चीते की तेजी से दौड़ लगाकर लगभग बाउंड्री के पास एक शानदार कैच पकड़ा।
SA20 ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो। जान लें कि इस मुकाबले में रुबिन हरमन 24 गेंदों पर सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रयान रिकेल्टन भी अपने बैट से कुछ कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 18 गेंदों पर 17 रन बना सके। बात करें अगर कॉर्बिन बॉश की तो उन्होंने 5 गेंदों पर 9 रन जोड़े और 2 ओवर की गेंदबाज़ी में 9 रन देकर 1 विकेट लिया।
ऐसा रहा मैच का हाल: SA20 का ये मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जहां एमआई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। हालांकि कैप्टन राशिद खान का ये फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ और उनकी टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में पार्ल रॉयल्स ने सिर्फ 14 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट से जीत प्राप्त की।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसी के साथ अब पार्ल रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल पर 4 मैचों में 3 जीत और 13 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ एमआई केप टाउन ने अपने पांच मैच खेलने के बाद भी कोई जीत हासिल नहीं की है जिस वज़ह से वो सबसे नीचे यानी छठे पायदान पर हैं।