PSL 2024: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जड़ा मॉन्स्टर छक्का... 102 मीटर दूर जाकर गिरी बॉल; देखें VIDEO

Updated: Mon, Feb 26 2024 11:54 IST
Saim Ayub Six

Saim Ayub 102 M Six: पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) का 12वां मुकाबला पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया था जिसमें पेशावर की टीम ने लाहौर को रोमांचक मैच में 8 रनों से हराकर जीत हासिल की। इस मैच में 21 वर्षीय सईम अयूब (Saim Ayub) अपनी टीम की जीत के हीरो रहे। उन्होंने 55 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 88 रन ठोके और इसी बीच एक मॉन्स्टर सिक्स भी जड़ा।

खड़े-खड़े मारा गगनचुंबी छक्का

सईम अयूब ने 88 रनों की इनिंग में 8 चौके और 4 बड़े छक्के लगाए। इसी बीच उनके बैट से 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सबसे बेहतरीन और स्टाइलिश शॉट देखने को मिला। लाहौर के लिए ये ओवर जहांदाद खान कर रहे थे। इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने एक तेज तर्रार गेंद से सईम को डराने की कोशिश की थी।

जहांदाद ने लगभग 140 kph की स्पीड से पांचवां बॉल फेंका था जिस पर सईम अयूब ने खड़े-खड़े ही फ्लिक कर दिया।  ये बॉल सैम के बैट से इस कदर मिडिल हुआ था कि गेंद बैट से टकराने के बाद सीधा हवाई यात्रा पर चली गई और फिर 102 मीटर दूर फैंस के बीच जाकर गिरी। यही वजह है हर कोई क्रिकेट फैंस पाकिस्तानी खिलाड़ी का ये सिक्स सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद कर रहा है।

ये भी पढ़ें: 'ऐ भाई हीरो नहीं बनने का इधर', LIVE मैच में रोहित ने सरफराज को लगाई फटकार

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मैच की तो सईम अयूब के अलावा पेशावर के कप्तान बाबर आज़म (48) और रोवमैन पॉवेल (46) ने भी तूफानी इनिंग खेली थी जिसके दम पर उनकी टीम ने 20 ओवर में 211 रन बनाए। इसके जवाब में लाहौर के लिए रस्सी वैन डेर डुसेन ने 52 गेंदों पर शतकीय (104 रन) पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद वो 20 ओवर में सिर्फ 203 रन ही बना सके और ये मैच 8 रनों से हार गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें