पाकिस्तान का 'मिस्टर 360' देखा क्या? सिक्सर भी मारा ऐसा कि आप भी बन जाओगे दीवाने; देखें VIDEO

Updated: Tue, Feb 27 2024 11:14 IST
Saim Ayub No Look Six

Saim Ayub No Look Six: पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) खेली जा रही है जिसमें 21 वर्षीय सैम अयूब (Saim Ayub) अपने बैट से कहर बरपा रहे हैं। ये युवा सलामी बल्लेबाज़ मैदान के चारों तरह शॉट मारने की क्षमता रखता है, लेकिन सैम का नो-लुक शॉट उनकी सबसे बड़ी ताकत है। बीते सोमवार (26 फरवरी) को PSL 2024 का 13वां मुकाबला खेला गया था जिसमें भी सैम के बैट से एक बेहद ही गजब नो-लुक शॉट देखने को मिला। पाकिस्तानी खिलाड़ी का ये शॉट आपको भी काफी पसंद आएगा।

इस मैच में पेशावर जाल्मी के युवा बैटर ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 21 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाकर विस्फोटक अंदाज में 38 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 180 के आस पास रहा। इसी बीच पावरप्ले के 5वें ओवर में सैम ने एक खूबसूरत छक्का जड़कर फैंस का दिन बना दिया।

इस्लामाबाद के लिए ये ओवर टाइमल मिल्स कर रहे थे। उन्होंने सैम को डराने के लिए 141 की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, लेकिन यहां दूसरी तरफ सैम भी पूरी तरह तैयार थे और उन्होंने तेज रफ्तार से आती गेंद पर मिडिल स्टंप से ही स्कूप शॉट खेल दिया। ये गेंद इतना अच्छे से टाइम हुआ था कि पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने गेंद को बाउंड्री के बाहर जाता देखना भी जरूरी नहीं समझा यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: फौजी के लड़के का सेलिब्रेशन देखा क्या? 23 साल के ध्रुव जुरेल ने जीत लिया दिल

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि इस मैच में पेशावर के कप्तान बाबर आजम ने 63 गेंदों पर 14 चौके और 2 छक्के जड़कर 111 रन बनाए थे। इसके दम पर पेशावर जाल्मी की टीम ने 20 ओवर में 202 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए कोलिन मुनरो (71) और आजम खान (75) ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद वो 20 ओवर में सिर्फ 193 रन ही बना सके और ये मैच 8 रनों से गंवा बैठे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें