केरल से आया दिल छूने वाला VIDEO! आप भी देखिए Sajeevan Sajana ने कैसे किया कैप्टन Harmanpreet Kaur का सत्कार
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कैप्टेंसी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है जिसके तीसरे मुकाबले (IN-W vs SL-W 3rd T20) के लिए वो केरल पहुंच चुके हैं। इसी बीच केरल से एक दिल छूने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी सजीवन संजना (Sajeevan Sajana) अपने शहर में पूरी भारतीय टीम और कैप्टन कौर का स्वागत करती दिखी हैं।
22 सेकेंड के इस बेहद ही प्यारे वीडियो में देखा जा सकता है कि सजीवन संजना एयरपोर्ट पर भारतीय टीम के स्वागत में खड़ी होती हैं और एक-एक करके सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और गले मिलकर उनका स्वागत करती हैं। इसी बीच जैसे ही सजीवन संजना के सामने कैप्टन कौर आती हैं, वो बेहद ही रोमांटिक अंदाज़ में उन्हें फूल का गुलदस्ता देकर केरल में उनका स्वागत करती हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
जान लें कि सजीवन संजना भारतीय कैप्टन हरमनप्रीत कौर की काफी इज्जत करती हैं और उन्हें अपना आदर्श मानती हैं। उनके बीच काफी अच्छा रिश्ता इसलिए भी हैं क्योंकि वो दोनों ही महिला प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते हैं। यही वज़ह है हरमनप्रीत कौर के लिए संजीवन सजना खासतौर पर एक प्यारा गुलदस्ता लेकर आईं थी।
बात करें अगर भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज की तो यहां मेजबान टीम ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर श्रीलंका पर 2-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में अब अगर वो केरल के तिरुवनंतपुरम में होने वाला तीसरा मैच भी जीतते हैं, तो वो सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेंगे। दूसरी तरफ श्रीलंका के लिए सीरीज में वापसी करने के लिए ये आखिरी मौका होगा।
ऐसी है दोनों टीमों की पूरी स्क्वाड
भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, हरलीन देओल, रेणुका सिंह ठाकुर, जी कमलिनी, स्नेह राणा।
Also Read: LIVE Cricket Score
श्रीलंका महिला टीम: विशमी गुणरत्ने, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मल्की मदारा, इनोका रनवीरा, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी, मालशा शेहानी, इमेशा दुलानी, रश्मिका सेवलांडी, निमशा मदुशानी।