Thala फैन बॉय Sanju Samson, MS Dhoni के साइन बैट पर ऑटोग्राफ देने से ही कर दिया मना; देखें VIDEO
Sanju Samson And MS Dhoni Video: भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन (Sanju Samson) महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बहुत बड़े फैन हैं। संजू दुनिया के सामने थाला के फैन बॉय होने की बात कई बार स्वीकार चुके हैं और एक बार फिर ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला है।
दरअसल, ये दोनों ही खिलाड़ी हाल ही में एक इवेंट में नज़र आए जहां एक तरफ संजू ने कहा कि जब-जब धोनी के रिटायर होने की बात होती है तो वो चाहते कि धोनी थोड़ा और खेलें, वहीं दूसरी तरफ जब उनसे धोनी के सिग्नेर वाले बैट पर अपना ऑटोग्राफ देने को कहा गया, तो उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी के हाथों में एक बैट होता है जिस पर वो अपना ऑटोग्राफ देते हैं। इसके बाद उसी बैट पर संजू को भी ऑटोग्राफ देने को कहा जाता है, लेकिन ऐसा करते हुए संजू हिचकते हैं।
आप नीचे वीडियो में देख सकते हो कि संजू धोनी के साइन वाले बैट अपने अपना साइन करने से मना कर देते हैं, लेकिन तभी धोनी खुद संजू को ऐसा करने को बोलते हैं। ऐसे में संजू को अपने सीनियर और आइडल की बात माननी पड़ती है और वो भी बैट के पीछे के हिस्से पर अपना ऑटोग्राफ कर देते हैं। गौरतलब है कि संजू पहले यहां बैट पर साइन करने से इसलिए मना कर रहे थे, क्योंकि वो धोनी की काफी इज़्ज़त करते हैं और उनके साइन किए हुए बैट पर अपना साइन करना सही नहीं समझते।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि भले ही ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे की काफी इज़्ज़त करते हैं, लेकिन कुछ ही महीनों बाद एक दूसरे के प्रतिद्वंदी बनकर मैदान पर भिड़ते नज़र आएंगे। एक तरफ धोनी बतौर विकेटकीपर बैटर चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में जीत का रास्ता दिखाएंगे, वहीं दूसरी तरफ संजू के कंधों पर राजस्थान रॉयल्स को अपना दूसरा खिताब दिलवाने की जिम्मेदारी होगी। ऐसे में ये साफ है कि आने वाला समय क्रिकेट फैंस के लिए काफी रोमांचक होने वाला है।