Live मैच में सैफी भाई कर रहे थे मस्ती, बाबर आजम हुए परेशान; देखें VIDEO
क्रिकेट के मैदान पर अक्सर ही खिलाड़ी आपस में मस्ती करते नज़र आते हैं। ऐसा ही पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में देखने को मिला। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफराज अहमद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के साथ मस्ती करते कैमरे में कैद हुए।
यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के दौरान घटी। मैदान पर टिम साउदी बल्लेबाज़ी कर रहे थे। मीर हम्जा की गेंद पर साउदी के बैट का किनारा लगा था जिसके बाद सरफराज ने गेंद को पकड़ा और फिर मस्ती करते हुए दिखे। पाकिस्तानी विकेटकीपर ने कहा, 'ये आई थी आवाज, ये आई थी आवाज।' यहां सरफराज अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान बाबर आजम ने माहौल का भांपा और सरफराज से बोले, 'लेकिन आगे गिर गया था।'
बता दें कि टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पहली पारी में बड़े रन नहीं बना सके और महज़ 24 रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं बात करें अगर सरफराज अहमद की तो कराची टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 109 गेंदों पर 78 रनों की शानदार पारी खेली है। सरफराज अच्छी पारी खेलने के बाद स्टंप आउट हुए।
Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule
मैच का हाल: बता दें कि कराची टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने डेवोन कॉनवे (122), टॉम लैथम (71), टॉम ब्लंडेल (51), और मैट हेनरी (68) की पारियों के दम पर पहली इनिंग में 449 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने जवाब में 7 विकेट के नुकसान पर 393 रन बना लिये हैं।