VIDEO: नीदरलैंड्स का MS Dhoni, स्कॉट एडवर्ड्स की कीपिंग देख आ जाएगी थाला धोनी की याद

Updated: Mon, Oct 09 2023 17:12 IST
Scott Edwards

विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में नीदरलैंड्स टीम की अगुवाई स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) कर रहे हैं जिन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से सभी को काफी प्रभावित किया है। स्कॉट ने न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स (NZ vs NED) के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे मुकाबले में भी शानदार कीपिंग की जिसकी वजह से उनकी खूब तारीफ हो रही है। इस डच खिलाड़ी ने विकेट के पीछे रचिन रविंद्र का एक गजब का कैच पकड़ा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देखकर फैंस को भारतीय टीम के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की भी याद आ गई है।

स्कॉट एडवर्ड्स का यह कैच न्यूजीलैंड की इनिंग के 33वें ओवर में देखने को मिला। डच टीम के लिए यह ओवर रूलोफ वैन डेर मर्वे कर रहे थे। इसी ओवर की दूसरी गेंद पर मर्वे और एडवर्ड्स की जोड़ी ने कीवी बल्लेबाज रचिन रविंद्र को फंसाया था। मर्वे ने यह गेंद रविंद्र के पैरों पर की थी जिसे रविंद्र टहलाकर विकेट के पीछे से रन प्राप्त करना चाहते थे।

लेकिन यहां अपनी इस कोशिश में रविंद्र बड़ी गलती कर बैठे। रविंद्र ने अपना शॉट खेला जिसे एडवर्ड्स पहले ही भाप गए थे। यहां एडवर्ड्स ने तुरंत हरकत करते हुए अपनी दाई और मूव किया। रविंद्र के बल्ले से गेंद टकरा चुकी थी जिसके बाद एडवर्ड्स ने विकेट के पीछे पलक झपकते ही गजब कैच लपक लिया। यही वजह है एडवर्ड्स को देख सभी को थाला धोनी की याद आ गई है। धोनी भी इसी तरह विकेट के पीछे बल्लेबाजों को शिकार करते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

बात करें अगर इस मुकाबले की तो नीदरलैंड्स ने हैदराबाद में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी जिसके बाद न्यूजीलैंड्स ने खबर लिखे जाने तक 40 ओवर में 3 विकेट खोकर 238 रन बना लिये हैं। मैदान पर फिलहाल डेरिल मिचेल (48) और टॉम लैथम (27) की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही थी। यहां से कीवी टीम एक बड़े स्कोर की तरफ देख रही होगी।

New Zealand : डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

Also Read: Live Score

Netherlands : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें