घुटने पर बैठकर खूब रोया पाकिस्तानी खिलाड़ी, जिम्बाब्वे से मिली हार नहीं कर सका बर्दाश्त; देखें VIDEO

Updated: Sat, Oct 29 2022 11:31 IST
Shadab Khan

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया है। यह मैच टूर्नामेंट का एक बड़ा अपसेट माना कहा जा रहा है। इस मैच के बाद जहां एक तरफ पाकिस्तान के खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है, वहीं दूसरी तरफ अब एक ओर वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान दुख में टूटे अपने घुटनों पर बैठकर रोते नज़र आए हैं।

यह घटना 27 अक्टूबर 2022 यानि पाकिस्तान जिम्बाब्वे मैच के बाद घटी। शाहीन अफरीदी आखिरी गेंद पर तीन रन बनाने में नाकाम हो गए थे, जिसके कारण पाकिस्तान जिम्बाब्वे से मैच हार चुकी थी। पाकिस्तान के डगआउट में उदासी थी और इसी बीच एक फैन ने शादाब खान को अपने कैमरे में कैद किया। शादाब बेहद दुखी और घुटनों पर बैठकर इमोशनल नज़र आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान हुआ भारत पर निर्भर: टूर्नामेंट में पाकिस्तान अब तक 2 मैच गंवा चुकी है और ग्रुप 2 में पांचवें पायदान पर मौजूद है। ऐसे में अब पड़ोसी देश की निगाहें भारत साउथ अफ्रीका मैच पर टिकी है, क्योंकि अगर भारत यह मैच गंवा देता है तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस पूरी तरह खत्म हो जाएंगे। दूसरी तरफ पाकिस्तान को अब अपने बचे हुए मैच जीतने होंगे।

ये भी पढ़े: IND-PAK मैच के बाद अश्विन ने खोला दिल, बोले- 'मैं दिनेश कार्तिक को कोस रहा था'

दिग्गज भी हुए निराश: पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन से पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी काफी निराश हैं। वसीम अकरम से लेकर शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें खूब लताड़ा है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि पाकिस्तान टूर्नामेंट में अपने बचे हुए मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें