VIDEO: फूट-फूट कर रोईं शेफाली वर्मा, वर्ल्ड कप जीतकर रोकने से नहीं रुके आंसू

Updated: Mon, Jan 30 2023 16:41 IST
Shafali Verma

Shafali Verma: आईसीसी अंडर 19 वुमेंस वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार (29 जनवरी) को पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेला गया था जिसे शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीतकर अपने नाम कर लिया है। अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतकर जहां एक तरफ सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी झलकाती मुस्कान थी, वहीं दूसरी तरफ पोस्ट मैच इंटरव्यू के दौरान कप्तान शेफाली वर्मा आंसू बहाती नज़र आई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, पोस्ट मैच इंटरव्यू के दौरान शेफाली खूब इमोशनल हो गई और वह लाख कोशिशों के बावजूद अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर सकी यही वजह रही जिस कारण उनकी आंखें छलक उठी। शेफाली वर्मा की आखों से खुशी दिखाते आंसू निकले जिसका वीडियो अब सामने आ रहा है।

मैच के बाद कप्तान शेफाली ने अपनी साथी खिलाड़ियों की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, 'जिस तरह से सभी लड़कियों ने प्रदर्शन किया और एक-दूसरे का समर्थन किया,मैं उससे बहुत खुश हूं। मैं स्टाफ के सदस्यों को धन्यवाद कहूंगी, जिस तरह से उन्होंने हर दिन हमें समर्थन दिया और उनकी वजह से हम यहां हैं। सभी का धन्यवाद। खिलाड़ियों ने मुझे काफी सपोर्ट किया। मुझे यह खूबसूरत टीम देने के लिए बीसीसीआई का धन्यवाद और कप जीतने पर वास्तव में खुशी हुई।'

ये भी पढ़ें: 'छोटी बहनों ने लिया बड़े भाईयों का बदला' इंग्लैंड को हराकर इंडिया बना चैंपियन; झूम उठे फैंस

बता दें कि यह पहला वुमेंस अंडर 19 वर्ल्ड कप था यानी भारतीय टीम यह ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है। भारतीय क्रिकेटर्स समेत फैंस युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। इतना ही नहीं विराट कोहली से लेकर महान भारतीय महिला खिलाड़ी मिताली राज ने तक युवा वुमेंस टीम की सराहना की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें