कछुए से भी धीरे चले मार्कराम, शाहबाज ने सीधी गेंद पर हिला दी गिल्लियां; देखें VIDEO
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम एक बार फिर अपनी टीम को निराश करके सस्ते में आउट हो गए। आईपीएल 2023 का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद ऑरेंज आर्मी के सलामी बल्लेबाज़ टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके।
इसके बाद कप्तान एडेन मार्कराम और विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने टीम को संभाला। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई। यहां एक तरफ जहां क्लासेन तूफानी बल्लेबाज़ी करते नज़र आए वहीं दूसरी तरफ एडेन मार्कराम कछुए की रफ्तार से रन बटोरते दिखे। SRH के फैंस को उम्मीद थी कि एक बार मैदान पर आंखें जमाने के बाद कप्तान मार्कराम पराक्रम दिखाकर चौके छ्क्के लगाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो सका।
एडेन मार्कराम महज 20 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए। मार्कराम का विकेट शाहबाज अहमद ने हासिल किया। सनराइजर्स हैदराबाद की इनिंग के 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान मार्कराम ने कुछ अलग करने का प्रयास किया। यहां मार्कराम रिवर्स स्वीप शॉट खेलने गए और गेंद को मिस कर बैठे। शाहबाज अहमद की यह गेंद सीधा विकेट से टकराई और विपक्षी कप्तान की पारी पर ब्रेक लग गया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी।
इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकल्प: दिनेश कार्तिक, विजयकुमार वैशाक, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, केदार जाधव
Also Read: IPL T20 Points Table
सनराइजर्स हैदराबाद के विकल्प: मयंक मारकंडे, टी नटराजन, विवरांत शर्मा, संवीर सिंह, अकील होसेन