VIDEO: 'हम अनफिट नहीं हुए, हमें नज़र लग गई है', खुद सुनिए शाहिन अफरीदी ने ऐसा क्यों कहा

Updated: Sat, Dec 10 2022 09:56 IST
Shaheen Afridi and Haris Rauf

Shaheen Afridi Injury: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी फिलहाल एक्शन से दूर हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें शाहीन इंजर्ड होने के कारण शामिल नहीं हो सके। इसी बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी गेंदबाज़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें शाहीन अपनी फिटनेस पर मस्ती मज़ाक में एक बयान देते नज़र आए हैं।

वायरल वीडियो में शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ देखें जा सकते हैं। इसी बीच अपनी फिटनेस पर अपडेट देते हुए पाकिस्तानी बॉलर कहता है, 'हम अनफिट नहीं है, हमें नजर लग गई है।' अफरीदी के बयान पर हारिस संग आस-पास खड़ी पब्लिक हंसना मुस्कुराना शुरू कर देती है। अफरीदी ने आगे कहा, 'ऐसी कोई बात नहीं है। हम दोनों ही जल्द आपको मैदान पर नज़र आएंगे।'

वर्ल्ड कप फाइनल में हुए थे चोटिल: बता दें कि शाहीन अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में चोटिल हो गए थे। फील्डिंग के दौरान उन्हें घुटने पर चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। यहां उन्होंने सिर्फ 2.1 ओवर गेंदबाज़ी की थी जिसका पाकिस्तानी टीम को काफी नुकसान हुआ। इंग्लैंड यह मैच 5 विकेट से जीता था। हारिस रऊफ की बात करें तो उन्हें पाकिस्तान इंग्लैंड पहले टेस्ट में चोट लगी थी। वह भी सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

टेस्ट सीरीज में पिछड़ चुका है पाकिस्तान: इंग्लैंड के साथ खेली जा रही पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज के बारे में बात करें तो यहां भी मेजबान पिछड़ चुके हैं। सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला गया था जहां इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने खूब रन बनाए। एक आसान पिच पर पाकिस्तान के बल्लेबाज़ दूसरी इनिंग में कुछ कमाल नहीं कर सके और उनकी टीम 74 रनों से मैच हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें