Beau Webster के उड़ गए तोते, Shamar Joseph ने बुलेट बॉल डालकर किया क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO
Shamar Joseph Video: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के यंग गन गेंदबाज़ शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबाडोस में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले (WI vs AUS 1st Test) में बीते बुधवार, 25 मई को गज़ब गेंदबाज़ी की और 16 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट झटके। गौरतलब है कि इसी बीच शमर जोसेफ ने अपनी रफ्तार से कहर बरपाते हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर (Beau Webster) का भी विकेट झटका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Windies Cricket ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 25 वर्षीय शमर ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंद डिलीवर करते हुए स्टंप को टारगेट करते हैं। ये एक बेहद ही तेज गेंद होता है जिसके जवाब में ब्यू वेबस्टर गेंद को डिफेंस करने की कोशिश करते हैं, लेकिन यहां वो पूरी तरह चकमा खा जाते हैं और इसके बाद शमर के हाथों से निकाल बॉल सीधा ऑफ और मिडिल स्टंप से टकराते हुए उसके ऊपर रखी बेल्स हवा में उड़ा देता हैं।
आप ब्यू वेबस्टर के विकेट का वीडियो नीचे देख सकते हो। गौरतलब है कि इस मुकाबले में शमर ने सिर्फ ब्यू वेबस्टर (11 रन) को ही आउट नहीं किया, बल्कि सैम कोंस्टास (03 रन), उस्मान ख्वाजा (47), और कैमरून ग्रीन (03 रन) का भी विकेट झटका।
ऐसा रहा है मैच का हाल
ये भी जान लीजिए कि बारबाडोस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद वो 56.5 ओवर ही मैदान पर टिक पाए और 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम बैटिंग करने मैदान पर आई और उन्होंने भी दिन के खेल के अंत तक 20 ओवर का सामना करते हुए 57 रन बनाकर 4 विकेट खोए। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि कैरेबियाई टीम अपनी पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग से ज्यादा रन बना पाती है या नहीं। फिलहाल वो 123 रन पीछे हैं।