पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में मचा बवाल, टीम के हेड कोच पर ही चिल्लाने लगे कप्तान शान मसूद; देखें VIDEO

Updated: Sun, Aug 25 2024 10:46 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN 1st Test) के बीच पहला टेस्ट रावलपिंडी में खेला जा रहा है जहां बांग्लादेश ने अपनी पहली इनिंग में रनों का अंबार लगाकर 565 रन जोड़े। इसी बीच पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद (Shan Masood) काफी परेशान दिखे और ड्रेसिंग रूम में तो उनका भयंकर गुस्सा देखने को मिला। सोशल मीडिया पर शान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी से चिल्लाते हुए बात करते दिखे।

पाकिस्तान खेमे से जुड़ी ये घटना रावलपिंडी टेस्ट के तीसरे दिन घटी जिससे ये साफ नज़र आ रहा है कि टीम के कप्तान शान मसूद अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं है। आपको बता दें कि मेजबान टीम पाकिस्तान ने बांग्लादेश की पहली इनिंग में उन्हें शुरुआती झटके काफी जल्दी दिये थे। बांग्लादेश के 2 विकेट महज़ 53 रन तक गिर गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने गज़ब की वापसी की।

बांग्लादेश के चार खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के वर्ल्ड क्लास पेस अटैक के सामने अर्धशतक ठोके, वहीं मुशफिकुर रहीम ने तो 341 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके और एक छक्का मारकर 191 रन बना डाले। उनके अलावा शदमन इस्लाम (93 रन), मोमिनुल हक (50), लिटन दास (56) और मेहदी हसन (77 रन) ने हाफ सुचेंरी जड़ते हुए शानदार पारी खेली। इन पारियों के दम पर बांग्लादेश ने पहली इनिंग में कुल 565 रन बनाए।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी पहली इनिंग में सऊद शकील (141) और मोहम्मद रिज़वान (171) के शतक के दम पर 6 विकेट के नुकासन पर 448 रन बनाकर पारी को घोषित किया था। आपको बता दें कि ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है, यही वजह है घर पर टीम की ऐसी हालात देखकर पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद काफी निराश हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें