VIDEO: चौका बचाने के चक्कर में पाकिस्तानी खिलाड़ी की फट गई पैंट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मज़ेदार वीडियो

Updated: Tue, Mar 08 2022 12:22 IST
Image Source: Google

Pak vs Aus 1st Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी के मैदान पर खेला जा रहा पहला टेस्ट ड्रॉ होता नज़र आ रहा है, लेकिन इसके बावजूद इस मैच में खिलाड़ियों ने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैच के दौरान कई बार आपस में कुछ कहते सुनते कैमरे में कैद हुए, लेकिन चौथे दिन के खेल में एक मज़ेदार वाक्या ऐसा भी घटा जिसने सारी सुर्खियां लूट ली।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया टीम की बैटिंग के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी शान मसूद (Shan Masood) की फील्डिंग करते हुए पैंट ही फट गई थी, जिसके बाद अब इस घटना का मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं।

ये घटना मैच के चौथे दिन की है, ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ की जोड़ी मैदान पर बल्लेबाज़ी कर रही थी और पाकिस्तान के लिए नौमान गेंदबाज़ी करने आए थे। इस ओवर की पांचवीं बॉल पर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला जो सीधा प्वॉइंट की तरफ गया। बॉल को बॉउंड्री की तरफ जाता देखे शान मसूद ने डाइव मारकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन इसी कोशिश में उनकी पैंट फट गई और ये मज़ेदार वाक्या कैमरे में कैद हो गया।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बात करें अगर मैच की तो पांचवें और आखिरी दिन का गेम शुरू हो चुका है और पाकिस्तान की टीम ने दूसरी इनिंग में अब तक बिना किसी नुकसान के 67 रन बना लिए हैं। हालांकि इसके बावजूद मैच का रिजल्ट आता नहीं दिख रहा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें