Lord Shardul ने नन्हे फैंस का बना दिया दिन, Jasprit Bumrah के साथ फोटो खिंचवाने की ख्वाहिश की पूरी; देखें VIDEO
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जितने काबिल क्रिकेटर हैं उतने ही अच्छे इंसान भी। IPL 2025 के बीच LSG ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शार्दुल का एक ऐसा वीडियो साझा किया है जो कि आज आपका भी दिन बना देगा। दरअसल, इस वीडियो में शार्दुल कुछ नन्हे फैंस की जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से मिलने की ख्वाहिश पूरी करते नज़र आए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। LSG द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि शार्दुल मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने कुछ छोटे फैंस से बात कर रहे होते हैं। इसी बीच एक नन्हा फैन उन्हें अपने दिल की ख्वाहिश बताते हुए ये कहता है कि उसे जसप्रीत बुमराह के साथ एक फोटो खिंचवानी है। बस इतना सुनते ही, लॉर्ड शार्दुल नन्हे फैंस की इच्छा पूरी करने के इरादे से सीधा जसप्रीत बुमराह के पास जाते हैं और उन्हें अपने साथ लेकर नन्हे फैंस के पास आ जाते हैं।
यहां जसप्रीत बुमराह भी खुले दिल से अपने यंग फैंस से मुलाकात करते हैं और उनके साथ एक ग्रुप फोटो खिंचवाते हैं। इतना ही नहीं, जसप्रीत बुमराह अपने एक छोटे फैन को अपनी कैप भी गिफ्ट करते हैं जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के सबसे महान गेंदबाज़ों में से एक हैं। ये दाएं हाथ का गन गेंदबाज़ देश के लिए अब तक 45 टेस्ट में 205 विकेट, 89 वनडे में 149 विकेट और 70 टी20 मैचों में 89 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुका है। यही वज़ह है छोटा हो या बड़ा, क्रिकेट देखने वाला हर उम्र का भारतीय जसप्रीत बुमराह का दीवाना है।
Also Read: LIVE Cricket Score
ये भी जान लीजिए कि आईपीएल 2025 में भी बुमराह की घातक गेंदबाज़ी का नज़ारा देखने को मिला है और वो टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के लिए सिर्फ 6 मैच खेलते हुए 9 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं। IPL में बुमराह के नाम 139 मैचों में 174 विकेट दर्ज हैं, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो टूर्नामेंट के आगामी मैचों में कितना धमाल मचाते हैं।