23 दिसंबर, सिडनी (CRICKETNMORE)। बीग बैश लीग 2016 के चौथे मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट के बिच खेला गया। जिसे होबार्ट ने 60 रन से जीतकर कमाल कर दिया।एक और जहां होबार्ट के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की तो वहीं होबार्ट के लिए तेज गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की जिसके कारण सिडनी सिक्सर्स की टीम लक्ष्य से 60 रन पीछे रह गई। मैच रिपॉर्ट
लेकिन यह मैच खासकर होबार्ट के तेज गेंदबाज़ शॉन टैट के लिए याद किया जाएगा। शॉन टैट ने शानदार गेंबादी करते हुए 3 विकेट चटकाए। लेकिन शॉन टेट की गेंदबाजी में खास बात ये थी कि वो बहुत तेज गेंदबाजी करते हैं ऐसा ही कुछ नजारा उस वक्त देखने को मिली जब सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज सैम बिलिंग को शॉन टेट ने अपनी सनसनाती गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
इस गेंद में सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि गेंद यॉर्कर तो थी ही लेकिन शॉन टेट के हाथ से गेंद इतनी रफ्तार से निकली की बल्लेबाज सैम बिलिंग कुछ नहीं समझ पाए और उनका मीडिल स्टंप उड़ गया साथ ही गेंद स्टंप पर लगते ही टूट गई।
यहां देखें शॉन टेट की गेंद का कमाल...