वेस्टइंडीज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल ने धोनी के बारे में जो कहा,उसे जानकर आपका दिल गदगद हो जाएगा

Updated: Tue, Sep 03 2019 12:41 IST
Twitter

3 सितंबर। विकेट लेने के बाद ग्रैंड सैल्यूट देकर जश्न मनानें वाले वेस्टइंडीज तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल ने धोनी को लेकर एक खास और दिल जीतने वाला ट्विट किया है।

हुआ ये कि ट्विटर पर एक फैन ने शेल्डन कॉट्रेल से पूछा कि आप धोनी की एक शब्द में कैसे व्याख्या करेंगे। ऐसे में शेल्डन कॉट्रेल ने उस फैन के जबाव में 3 शब्द लिखे।

शेल्डन कॉट्रेल ने लिखा कि धोनी के लिए मेरे पास कई शब्द हैं उनमें से कुछ पेट्रिओट्स, इंस्पिरेशनल , लैजेंड चैंप हैं। इसके सात - साथ कुछ समय पहले शेल्डन कॉट्रेल ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने धोनी को भारत रत्न दिया जा रहा है। 

गौरतलब है कि शेल्डन कॉट्रेल धोनी के बहुत बड़े फैन है ंऔर धोनी को वो अपना गरू और आदर्श मानते हैं। ऐसे में जब कभी भी धोनी को लेकर बात की जाती है तो वो तुरंत काफी दिलचस्पी से उसका जबाव देते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें