'तेरे लिए ईरानी नहीं नानी ट्रॉफी', चेतेश्वर पुजारा को शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर किया ट्रोल; देखें VIDEO

Updated: Thu, Sep 28 2023 11:48 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आगामी ईरानी कप (Irani Cup) के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। पुजारा ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आए। इस वीडियो को साझा करते हुए पुजारा ने यह बताया है कि वह ईरानी कप के लिए अपनी कमर कस कर रहे हैं। बस यह वीडियो पुजारा ने पोस्ट ही किया था और शिखर धवन ने अपने साथी खिलाड़ी के मजे ले लिये।

दरअसल, पुजारा का यह वीडियो देखकर शिखर धवन ने एक कमेंट करके उन्हें ट्रोल किया। धवन ने पुजारा की पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए लिखा, 'बस कर यार यंगस्टर्स को भी खेलने दे अब। ईरानी से तेरे लिए नानी ट्रॉफी हो गई है।'

शिखर धवन का यह कमेंट पढ़कर अब फैंस भी पुजारा से मजे लेने लगे हैं। फैंस को धवन का मजाकिया कमेंट काफी पसंद आ रहा है और वह इस पर लाइक और कमेंट करके रिएक्ट कर रहे हैं। धवन के कमेंट पर एक फैन ने कमेंट करके लिखा, 'सर आप फेक आईडी के लिए स्विच करना भूल गए।' वहीं एक के लिखा, 'सर आप भी टीम में नहीं हैं प्लीज कमबैक कीजिए।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara) द्वारा साझा की गई पोस्ट

बता दें कि भारतीय टीम आगामी विश्व कप की तैयारियों में जुटी है, लेकिन शिखर धवन लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक नहीं कर पाए हैं। शिखर ने अपना आखिरी ओडीआई मुकाबला साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था जिसके बाद से उन्हें ब्लू जर्सी में दोबारा मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला है। मैनेजमेंट ने शिखर की रिप्लेसमेंट के तौर पर शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे युवाओं को मौका दिया है जो कि अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिस वजह से धवन का कमबैक टीम में काफी मुश्किल हो गया है।

Also Read: Live Score

बात करें अगर वर्ल्ड कप 2023 की तो यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा जो कि मौजूदा चैंपियन और पिछले वर्ल्ड कप रनरअप टीम रही थी। वहीं भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलने वाली है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें