कछुए से भी धीमे थे धवन, सुस्ती पड़ गई भारी; देखें VIDEO
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन का प्रदर्शन पूरी सीरीज में ही खराब रहा। भारतीय टीम को वनडे सीरीज के आखिरी मैच में जीत हासिल करने के लिए सिर्फ 100 रनों की दरकार थी, लेकिन इस मैच में भी कप्तान शिखर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और 8 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए। शिखर मैदान पर काफी सुस्त नज़र आए जिस वज़ह से उन्होंने अपना विकेट गंवाया।
सुस्ती पड़ी भारी: छोटे टारगेट का पीछा करते हुए शिखर और गिल की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की थी। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद पारी के 7वें ओवर में शिखर पिच के बीच दौड़ लगाते हुए काफी सुस्त दिखे। दरअसल, शिखर गेंद को टहलाकर एक रन लेना चाहते थे, लेकिन दूसरी तरफ से गिल ने रन लेने से इंकार कर दिया। शिखर आधी पिच तक पहुंच गए थे, जहां से उन्हें वापस स्ट्राइकर एंड पर लौटना पड़ा। वह तेजी से रिएक्टर करके क्रीज तक समय से पहुंच सकते थे, लेकिन उन्होंने काफी सुस्ती दिखाई और इसी बीच फील्डर ने मौके का फायदा उठाकर उन्हें रन आउट कर दिया।
सीरीज में फ्लॉप रहे हैं शिखर: यह पूरी सीरीज ही शिखर धवन के लिए किसी बुरे सपने जैसी रही है। धवन ने लखनऊ में खेले गए पहले मैच में महज़ 4 रन बनाए थे, वहीं रांची में भी धवन का बल्ला पूरी तरह शांत रहा। यहां धवन के बैट से सिर्फ 13 रन निकले और आखिरी मैच में भी कप्तान सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए। इस सीरीज में शिखर पूरी तरह फ्लॉप रहे और उनके बैट से कुल 25 रन ही निकले।
Also Read: Live Cricket Scorecard
बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ भी पूरी तरह बेरंग नज़र आए। सितारों से सजी साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर के गेम में सिर्फ 27.1 ओवर ही टिक सकी और 99 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में प्रोटियाज टीम के 8 बल्लेबाज़ दो अंकों तक का स्कोर प्राप्त नहीं कर सके।