हमवतन जेसन होल्डर पर शिमरोन हेटमायर ने बरपाया कहर, 3 गेंद में लूटे 16 रन, देखें VIDEO

Updated: Sun, Apr 10 2022 22:34 IST
Image Source: Google

आईपीएल के 20वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में RR की टीम ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद उनका बैटिंग कोलेप्स देखने को मिला। हालांकि टीम के स्टार बल्लेबाज़ शिमरोन हेटमायर ने पारी को संभाला और विस्फोटक अंदाज में 59 रन बनाए। अपनी इनिंग के दौरान इस कैरेबियाई बल्लेबाज़ ने अपनी नेशनल टीम के साथी खिलाड़ी जेसन होल्डर का भी लिहाज नहीं किया और इस तेज गेंदबाज़ के ओवर में भी खुब रन बटोरे।

इस मैच में राजस्थान की टीम 42 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद अपने 4 विकेट महज़ 25 रनों के अंदर ही गंवा बैठी थी। जिसके बाद सभी फैंस और टीम की निगाहें शिमरोन हेटमायर पर बनी हुई थी। इस बल्लेबाज़ ने भी कठिन समय पर अपने टैलेंट का प्रमाण दिया और 36 बॉल का सामना करते हुए छह छक्के और एक चौके की मदद से 59 रनों की पारी खेली। इसी बीच जब डेथ ओवर्स के दौरान उनका सामना जेसन होल्डर से हुआ तब उन्होंने अपनी नेशनल टीम के साथी खिलाड़ी के ओवर में भी खुब रन बटोरे।

दरअसल, ये घटना मैच के 18वें ओवर की है। राजस्थान रॉयल्स की पारी लगभग अंतिम पड़ाव तक पहुंच गई थी। यहीं कारण था अब हेटमायर को विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी करने का लाइसेंस मिल गया था। हेटमायर के सामने हमवतन खिलाड़ी जेसन होल्डर थे, ऐसे में उन्होंने इस तेज गेंदबाज़ के ओवर को निशाने पर लिया और दूसरी ही बॉल पर अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए लंबा छक्का जड़ा। इतना ही नहीं हेटमायर ने एक बॉल मिस करने के बाद फिर बल्ला घुमाया और अगली दो बॉल पर चौका और छक्का जड़ा।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

होल्डर ने हेटमायर के सामने 5 बॉल पर 17 रन खर्चे, वहीं पूरे ओवर में उन्होंने 18 रन लुटाए। बता दें कि हेटमायर की इस पारी के दम पर ही राजस्थान रॉयल्स की टीम बैटिंग कोलेप्स के बाद 165 रन स्कोर बोर्ड पर टांग सकी। लखनऊ के लिए जेसन होल्डर सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए उन्होंने चार ओवर में 2 विकेट हासिल करते हुए 50 रन लुटाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें