6,6,6,6,2,6: शिमरोन हेटमायर ने GSL 2025 में काटा बवाल, फेबियन एलन को एक ओवर में मारे 32 रन; देखें VIDEO
Shimron Hetmyer Video: ग्लोबल सुपर लीग 2025 (GSL 2025) के 9वें मुकाबले में बीते बुधवार, 16 जुलाई को गुयाना अमेज़न वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच मैदान पर शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) नाम का तूफान देखने को मिला जिन्होंने महज़ 10 बॉल पर 39 रन बनाए। इतना ही नहीं, उन्होंने गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के स्पिनर फेबियन एलन को एक ओवर में 32 रन भी जड़े जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना होबार्ट हरिकेंस की इनिंग के 10वें ओवर में घटी जिसका वीडियो खुद ग्लोबल सुपर लीग के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शिमरोन हेटमायर अमेजन वॉरियर्स के बॉलर फेबियन एलन पर जमकर कहर बरपाते हैं और उन्हें 5 बड़े छक्के ठोकते हुए ओवर में 32 रन बना देते हैं।
खास बात ये है कि इसी बीच शिमरोन हेटमायर को किस्मत का भी खूब साथ मिलता है और वो बाउंड्री के पास कैच आउट होने से भी बाल-बाल बच जाते हैं।
उनका ये कैच ओडियन स्मिथ से छूटता है जिनके हाथ से टकराने के बाद गेंद बाउंड्री के पार भी चली जाती है और हेटमायर को जीवनदान के साथ पूरे छह रन मिल जाते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो प्रोविडेंस स्टेडियम में होबार्ट हरिकेंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने 16.1 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 125 रन बनाए। इसके जवाब में अमेजन वॉरियर्स के लिए मोईन अली (30*) और शिमरोन हेटमायर (39) ने सबसे बड़ी पारी खेली जिसके दम पर टीम ने आसानी से 16.3 ओवर में सिर्फ 6 विकेट के नुकसान पर 128 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए ये मुकाबला जीता।
ये भी जान लीजिए गुयाना अमेज़न वॉरियर्स की टीम ने सीजन में अपने 4 में से 3 मैच जीते हैं, जिसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। GSL 2025 का फाइनल शनिवार, 19 जुलाई को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा जहां गुयाना अमेज़न वॉरियर्स की टीम टक्कर रंगपुर राइडर्स की टीम के साथ होगी।