Selfish Rinku Singh! बैटिंग के लिए शिवम दुबे को ही करा दिया रन आउट; देखें VIDEO
Shivam Dube Run Out: भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बीते रविवार (14 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 42 रनों से हराकर जीत हासिल की और इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज भी 4-1 से अपने नाम कर ली। भले ही ये सीरीज इंडिया ने जीती हो, लेकिन पांचवें टी20 मैच के दौरान एक ऐसी घटना जो कि फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी।
रिंकू की वजह से आउट हुए शिवम दुबे
दरअसल, भारतीय पारी के आखिरी ओवर में रिंकू सिंह (Rinku Singh) और शिवम दुबे (Shivam Dube) बैटिंग कर रहे थे। यहां पहली बॉल खेलने के लिए स्ट्राइक एंड पर रिंकू सिंह थे और उन्होंने फराज अकरम की पहली ही बॉल पर एक्स्ट्रा कवर की तरफ शॉट खेला था।
रिंकू के शॉट खेलने के बाद शिवम दुबे रन लेने के लिए दौड़े क्योंकि यहां टीम को आसानी से एक रन मिल सकता था। लेकिन दूसरी तरफ रिंकू सिंह बॉल को ही देखते रहे। इस दौरान उन्होंने कुछ कदम भी आगे बढ़ाए, लेकिन वो रन लेने के लिए नहीं भागे। इसी बीच शिवम दुबे दूसरे छोर पर पहुंच चुके थे हालांकि इसके बावजूद रिंकू सिंह ने रन लेने के लिए दौड़ना सही नहीं समझा और वो अपनी जगह पर ही खड़े रहे।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
अगर वो भागते तो टीम इंडिया को एक रन मिल जाता और शिवम दुबे भी रन आउट नहीं होते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया जिस वजह से शिवम दुबे बेवजह ही रन आउट हो गए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और क्रिकेट फैंस रिंकू सिंह को सेल्फिश खिलाड़ी कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस मुकाबले में रिंकू ने 9 बॉल पर 11 रन बनाए थे। वहीं शिवम दुबे ने 12 बॉल पर 26 रन और बॉलिंग करके 2 विकेट झटके थे।