'कैच वगैरह नहीं होता भाई रील्स बनवानी है तो बोलो', वॉर्नर का कैच टपकाकर ट्रोल हुए श्रेयस अय्यर; देखें VIDEO
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला आज यानी शुक्रवार (22 सितंबर) को मोहली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद टीम को पहला विकेट मिचेल मार्श के रूप में काफी जल्दी प्राप्त हुआ। लेकिन इसके बाद मैदान पर डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जम गए और इसी बीच वॉर्नर ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
वॉर्नर ने भारत के खिलाफ इस मुकाबले में 52 रन बनाए जिसके कारण अब श्रेयस अय्यर पर फैंस का गुस्सा फूट रहा है। दरअसल, इसका कारण है अय्यर का ड्रॉप कैच। जी हां, वॉर्नर जब 14 रनों के निजी स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे तब शार्दुल की गेंद पर अय्यर ने एक बेहद ही आसान कैच टकपा दिया था। यही वजह है फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने काफी बदलाव किये हैं। मोहम्मद सिराज मुकाबले के लिए उपलब्ध थे, लेकिन मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देना का फैसला किया है। सिराज की जगह मोहम्मद शमी को खेलने का मौका मिला है। वहीं सलामी बल्लेबाज के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ का टीम में चयन किया गया है। इस मैच में भारतीय टीम सिर्फ पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अच्छी शुरुआत के बाद कितना बड़ा स्कोर स्कोरबोर्ड पर लगा पाती है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़ाम्पा।