557 टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ के एक्शन की नकल करने लगे श्रेयस अय्यर, आप भी देखिए Viral Video

Updated: Wed, Aug 28 2024 12:48 IST
Shreyas Iyer Bowling

Shreyas Iyer Bowling: बीते समय में भारतीय टीम के कई बल्लेबाज़ मैदान पर बॉलिंग करते नज़र आए हैं, इस कड़ी में अब स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल, मौजूदा समय में वो बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं जहां उन्होंने 557 टी20 विकेट चटकाने वाले वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर के बॉलिंग एक्शन की नकल उतारी।

जी हां, हम बात कर रहे हैं कैरेबियाई दिग्गज खिलाड़ी सुनील नरेन के बारे में। श्रेयस अय्यर और सुनील नरेन, ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं, ऐसे में श्रेयस ने सुनील नरेन के बॉलिंग एक्शन को करीब से देखा और वो उससे काफी प्रभावित भी हुए हैं। आईपीएल के दौरान भी वो सुनील नरेन को नेट्स में बॉलिंग करते हुए कॉपी करते थे और अब ये मैदान पर भी देखने को मिला है।

श्रेयस अय्यर की बॉलिंग बुची बाबू टूर्नामेंट के मुकाबले के दौरान भी देखने को मिली। TNCAXI की इनिंग का 90वां ओवर डाला जाना था। ऐसे में यहां श्रेयस ने गेंदबाज़ी की। उन्होंने सुनील नरेन की ही तरह बॉलिंग एक्शन करते हुए पहले गेंद को छुपाया और फिर अचानक से डिलीवर किया। उन्होंने पहली पांच बॉल पर सिर्फ एक रन दिया था, लेकिन फिर आखिरी गेंद पर उनकी बॉल पर बैटर ने छक्का जड़ दिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि इससे पहले भी टूर्नामेंट के दौरान श्रेयस अय्यर ने बॉलिंक की है। ये भी जान लीजिए कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से ही भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी लगातार बॉलिंग पर भी ध्यान दे रहे हैं। श्रेयस अय्यर ने ही नहीं, हाल ही में शुभमन गिल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव तक बॉलिंग करते नज़र आए थे। ऐसे में ये साफ है कि भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए टीम में जगह बनाने के लिए कुछ बॉलिंग करना एक प्लस पॉइंट की तरफ काउंट होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें