श्रेयस अय्यर ने जीता दिल, रोहित शर्मा को देख झट-पट हुए खड़े और ऑफर कर दी सीट; देखें VIDEO

Updated: Thu, Aug 22 2024 17:53 IST
Image Source: Google

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फैंस का काफी प्यार मिला है। इतना ही नहीं, टीम इंडिया के सीनियर से लेकर जूनियर खिलाड़ी तक रोहित की कंपनी काफी पसंद करते हैं और उन्हें एक भला इंसान बताते हैं। हिटमैन ने ये इज्ज़त कमाई है और ऐसा ही हाल ही में एक इवेंट में देखने को मिला।

दरअसल, रोहित शर्मा हाल ही में 'सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स' में नज़र आए जहां टीम इंडिया के कई और खिलाड़ी भी मौजूद थे। इसी बीच जब उनकी एंट्री हुई तब श्रेयस अय्यर उन्हें देखकर तुरंत अपनी कुर्सी से खड़े हो गए। उन्होंने कैप्टन रोहित को अपनी सीट ऑफर की और उन्हें वहां पर बैठने को कहा। टीम इंडिया के कैप्टन को ऑफ द फील्ड अपने साथी खिलाड़ी से ऐसी इज्ज़त मिलता देख फैंस का दिल खुश हो गया है। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और श्रेयस अय्यर की भी जमकर तारीफ हो रही है।

आपको बता दें कि ये पहली घटना नहीं है जब रोहित शर्मा को उनके साथी खिलाड़ी (चाहे फिर वो उनका जूनियर हो या सीनियर) से ऐसी इज्ज़त मिली है। रोहित शर्मा को सभी एक भला इंसान मानते हैं तो हमेशा ही उनकी तारीफ करते नज़र आए। इंडियन टीम के खिलाड़ी चाहे फिर वो विराट कोहली हो, जसप्रीत बुमराह हो या जूनियर प्लेयर यशस्वी जायसवाल या कोई और सभी ने कई बार रोहित की तारीफ की है। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि हिटमैन ने ये इज्ज़त अपने खेल और स्वभाव से कमाई है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

ये भी जान लीजिए कि इंडियन टीम और रोहित शर्मा लंबे ब्रेक के बाद अब 19 सितंबर से एक्शन में नज़र आएंगे। उन्हें बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी और फिर कई और टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। यही वज़ह है टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों को लंबा ब्रेक दिया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ भी टेस्ट सीरीज खेलेगी जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें