Watch: 5 ओवर के अंदर टपका दिये 3 कैच, श्रेयस-विराट और ईशान ने तोड़ डाला कप्तान रोहित शर्मा का दिल

Updated: Mon, Sep 04 2023 15:45 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2023 का 5वां मुकाबला भारत और नेपाल के बीच श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन इसके बाद मैदान पर भारतीय फील्डर काफी सुस्त नजर आए। भारतीय खिलाड़ियों ने नेपाल की इनिंग के पांचवें ओवर तक ही तीन कैच टपका दिये जिस वजह से अब सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों की ट्रोलिंग हो रही है

दरअसल, शुरुआती 5 ओवर में श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और फिर ईशान किशन ने एक के बाद एक तीन बेहद आसान कैच छोड़ दिये। जब ईशान किशन ने विकेट के पीछे हाथों में आया कैच टपका दिया तब तो कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर सके और काफी गुस्से और निराश नजर आए। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि भारतीय टीम की खराब फील्डिंग के बीच खबर लिखे जाने तक नेपाल ने बिना किसी नुकसान के 34 रन बना लिये हैं। मैदान पर कुशल भर्तेल (22) और आसिफ शेख (08) बल्लेबाजी कर रहे हैं। गौरतलब है कि इंडियन इलेवन में जसप्रीत बुमराह शामिल नहीं हैं, वह अपने बच्चे के जन्म पर वापस घर लौट चुके हैं, लेकिन वह सुपर-4 स्टेज के लिए वापसी कर सकते हैं। हालांकि फिलहाल यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि नेपाल की टीम अच्छी शुरुआत को एक बड़े टारगेट में बदल पाते हैं या नहीं।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

Also Read: Live Score

नेपाल (प्लेइंग इलेवन): कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें