Shubman Gill और KL Rahul ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, फैंस के बीच VIRAL हुआ मज़ेदार डांस मूव का VIDEO

Updated: Sun, Oct 05 2025 12:39 IST
Shubman Gill And  KL Rahul Dance Video

Shubman Gill And  KL Rahul Dance Video: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs WI 1st Test) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जिसे टीम इंडिया ने बीते शनिवार, 04 अक्टूबर को मुकाबले के तीसरे दिन एक इनिंग और 140 रनों के बड़े अंतर से जीता। गौरतलब है कि इसी बीच अहमदाबाद टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) बीच मैदान पर मस्ती करते हुए अपने डांस मूव दिखाते नज़र आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नजारा पहले टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग के दौरान देखने को मिला। शुभमन गिल और केएल राहुल, ये दोनों ही खिलाड़ी स्लिप पर फील्डिंग कर रहे थे कि इसी बीच टीम इंडिया के कैप्टन गिल ने मस्ती करते हुए अपने सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल को एक डांस मूव करके दिखाया।

इसके बाद होना क्या था, शुभमन गिल को डांस करता देख केएल राहुल भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी कैप्टन गिल के डांस मूव को कॉपी करते हुए मैदान पर अपना जलवा दिखा दिया। यही वज़ह है सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो कि भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

बात करें अगर अहमदाबाद टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तो केएल राहुल ने टीम के लिए ओपनिंग करते हुए 197 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 100 रनों की शतकीय पारी खेली, वहीं शुभमन गिल ने नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए 100 गेंदों का सामना किया और 5 चौकों की मदद से 50 रन बनाए।

जान लें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए ध्रुव जुरेल (210 गेंदों पर 125 रन) और रविंद्र जडेजा (176 गेंदों पर 104 रन) ने भी शतकीय पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया ने अपनी पहली इनिंग में 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन जोड़े और पारी को घोषित किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम पहली इनिंग में 162 रन और दूसरी इनिंग में 146 रन बनाकर ऑलआउट हुई जिसके साथ ही मेजबान टीम ने इनिंग और 140 रनों से ये मुकाबला जीता। इसी के साथ टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें