दुबई में नहीं चली Travis Head की दबंगई, वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर शुभमन गिल ने पकड़ा बवाल कैच; देखें VIDEO

Updated: Tue, Mar 04 2025 16:09 IST
Image Source: Google

Travis Head Wicket Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के पहले सेमीफाइनल में ट्रेविस हेड (Travis Head) भारत के खिलाफ दबंगई दिखाते हुए तूफानी अंदाज़ में रन बना रहे रहे थे। दुबई के मैदान पर हेड का बल्ला आग उगल रहा था और वो इस धीमी पिच पर भी बेहद आसानी से चौके-छक्के ठोककर भारतीय बॉलर्स का कॉन्फिडेंस तोड़ रहे थे। हालांकि जैसे ही वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की बॉलिंग अटैक में एंट्री हुई वैसे ही टीम इंडिया के लिए हेड का हेडेक पूरी तरह खत्म हो गया और उन्होंने दूसरी ही बॉल पर उऩका विकेट चटकाया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में ट्रेविस हेड ने 33 बॉल पर 5 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 39 रन बनाए। उन्हें मैदान पर बैटिंग करता देख ऐसा लगने लगा था कि वो एक बार फिर भारतीय टीम के खिलाफ बड़े मंच पर बड़े रन बनाने वाले हैं। हालांकि कैप्टन रोहित शर्मा ने सही समय पर एक दम सही फैसला लिया और वरुण चक्रवर्ती को अटैक पर लगाकर उनका विकेट झटका।

ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 9वें ओवर में घटी। इस ओवर की दूसरी बॉल पर चक्रवर्ती और हेड आमने-सामने आए थे। यहां ट्रेविस हेड ने चक्रवर्ती को भी बड़े शॉट्स मारकर दबाव में डालने का मन बना लिया था। ऐसे में उन्होंने मिस्ट्री स्पिनर को ओवर की दूसरी ही बॉल पर लॉन्ग ऑफ की तरफ हवाई शॉट खेल दिया। गौरतलब है कि यहां पर ही वो गलती कर बैठे।

दरअसल, वो चक्रवर्ती की गेंद को ठीक से टाइम नहीं कर पाए थे जिसके बाद शुभमन गिल ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए उनका शानदार कैच पकड़ा। इस तरह टीम इंडिया को ये बड़ा विकेट मिला और भारतीय फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ उठी। यही वजह है इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है। आप नीचे इस मुकाबला का स्कोर कार्ड भी देख सकते हो।

देखें लाइव स्कोर

टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें