शुभमन गिल का शॉट देखा क्या? मुरझा गया था गेंदबाज़ का चेहरा; देखें VIDEO
शुभमन गिल इंडियन टीम के फ्यूचर स्टार माने जाते हैं। बीते समय में गिल ने शानदार क्रिकेट भी खेला है। इस समय शुभमन इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशीप में जलवे बिखेर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में वह ग्लेमोर्गन टीम का हिस्सा हैं। इस 23 साल के बल्लेबाज़ ने हाल ही में ससेक्स के गेंदबाज़ के खिलाफ एक बेहद ही हैरतअंगेज छक्का जड़ा है और अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक शुभमन गिल नाबाद 102 गेंदों पर 91 रन जड़ चुके हैं। वायरल वीडियो में ससेक्स के गेंदबाज़ जोर से पिच पर गेंद को पटककर गेंद डिलीवर करते हैं। दरअसल, वह गिल को गेंद की उछाल से परेशान करना चाहते थे, लेकिन इसका फायदा भी बल्लेबाज़ ने उठाया। गिल अंतिम समय तक गेंद पर नज़र बनाए रखते हैं जिसके बाद उन्होंने विकेट के पीछे रैंप शॉट खेल दिया। यह गेंद अच्छे से बैट से कनेक्ट होता है जिसके बाद बॉल सीधा छह रनों के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंच जाती है।
आईपीएल में मचाया था धमाल : आईपीएल 2022 में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस का हिस्से थे। यह सीज़न उनके लिए काफी बेहतरीन रहा। गिल ने 16 मुकाबलों में अपनी टीम के लिए 483 रन बनाए थे। इस सीज़न उनका स्ट्राइक रेट 132.33 का रहा था और उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े थे। टूर्नामेंट के फाइनल में गिल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 43 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली थी।
Also Read: Live Cricket Scorecard
बता दें कि शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए अब तक 11 टेस्ट और 09 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। गिल के नाम टेस्ट क्रिकेट में चार अर्धशतक के साथ कुल 579 रन दर्ज हैं, वहीं वनडे क्रिकेट में शुभमन ने टीम के लिए एक शतक और 3 अर्धशतक के साथ 499 रन जड़े हैं। वनडे फॉर्मेट में गिल का स्ट्राइक रेट 105.3 की रही है।