जेम्स एंडरसन के सामने फीके दिखे गिल, खड़े-खड़े गंवा बैठे विकेट; देखें VIDEO
भारत और इंग्लैंड के बीच एडबेस्टन के मैदान पर रिशेड्यूल टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जिसके बाद भारतीय टीम की शुरुआत बिल्कुल भी खास नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल जल्द ही अपना विकेट गंवा बैठे और उन्हें जेम्स एंडरसन ने आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी सलामी बल्लेबाज़ी करने उतरी थी। शुभमन गिल इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छे लग रहे थे। गिल चार चौकों की मदद से 17 रन बना चुके थे, लेकिन इसके बाद एंडरसन ने अपना जलवा बिखेरा और शुभमन गिल को स्लिप पर कैच करवाते हुए आउट किया।
यह घटना भारतीय पारी के 7वें ओवर की है। जेम्स एंडरसन लगातार ही अपने प्लान के अनुसार बल्लेबाज़ों को सेट करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान दिग्गज गेंदबाज़ ने शुभमन गिल को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी। गिल बॉल को हल्के हाथों से टहलाना चाहते थे, लेकिन वह सफल नहीं हुए और वह गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधा सेंकड स्लिप पर खड़े जैक क्रॉली के हाथों में पहुंच गई। इस तरह शुभमन गिल की पारी का अंत हो गया।
बता दें कि इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स की कप्तानी में लगातार ही आक्रमक क्रिकेट खेल रही है। टॉस के दौरान स्टोक्स ने यह साफ किया था कि वह रन चेज करना पसंद कर रहे है। हाल ही में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं। मैदान पर चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है।