राहुल ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, हवा में डाइव मारकर पकड़ा 'सुपरमैन कैच'; देखें VIDEO

Updated: Mon, Apr 11 2022 20:29 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2022 का 21वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी थी, जिसके बाद सभी की निगाहें टीम के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल पर बनी हुई थी लेकिन इस बार ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ कुछ खास कर नहीं सका और भुवनेश्वर की बॉल पर राहुल त्रिपाठी के हाथों में कैच देकर पवेलियन लौट गया।

शुभमन गिल ने अपनी इनिंग के दौरान नौ बाल का सामना करते हुए सिर्फ सात बनाए। हालांकि जिस तरह से वह आउट हुए उसका सबसे ज्यादा क्रेडिट राहुल त्रिपाठी को ही जाना चाहिए। दरअसल इस खिलाड़ी ने शुभमन गिल के करारे शॉट को सर्कल के अंदर कवर्स की तरफ फील्डिंग करते हुए हवा में डाइव मारकर एक हाथ से पकड़ा था, जिस वज़ह से अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि शुभमन गिल के आउट होने से पहले सब कुछ गुजरात टाइटंस के फेवर में ही जा रहा था। गुजरात की टीम ने शुरुआत दो ओवरों में बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए थे। इसी बीच एसआरएच के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने अपनी खराब लाइन लेंथ के कारण पहले ही ओवर में 16 रन लुटाएं थे।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

गौरतलब है कि शुभमन गिल का विकेट सनराइजर्स के लिए बेहद ही जरुरी था, क्योंकि यह बल्लेबाज़ टूर्नामेंट में अब तक काफी शानदार फॉर्म में नज़र आया है। बात करें अगर मैच की तो खबर लिखे जाने तक गुजरात टाइटंस की टीम ने 12 ओवर तक तीन विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें