Shubman Gill को लिटिल मास्टर से मिला खास गिफ्ट, महान Sunil Gavaskar बोले- 'कल मैं लकी जैकेट...'
Shubman Gill And Sunil Gavaskar Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को खास गिफ्ट दिया।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से सुनील गावस्कर और शुभमन गिल की खास मुलाकात का वीडियो साझा किया है जिसमें वो टीम इंडिया के कैप्टन को ये गिफ्ट देते नज़र आ रहे हैं।
लिटिल मास्टर ने शुभमन गिल से कहा, "शाबाश, मैंने आपके लिए एक तोहफा तैयार रखा था, यह सोचकर कि आप मुझे पीछे छोड़ देंगे, लेकिन कम से कम अब तुम्हारे पास अगली सीरीज में हासिल करने के लिए कुछ है। यह सिर्फ एक छोटा सा गिफ्ट है, यह ‘एसजी’ के शुरुआती अक्षरों वाली एक शर्ट है। मेरे लिए किसी ने बनाई थी, पर मैं आपको दे रहा हूं। आपको फिट होगा या नहीं मालूम नहीं। यह एक छोटी सी टोपी है, जिसे मैं बहुत कम लोगों को देता हूं, मेरे हस्ताक्षर के साथ।"
उन्होंने आगे कहा, "आखिरी मूव शानदार था। एक फील्डर को वहां (डीप) भेजना और यॉर्कर फेंकना। मैं कल अपनी लकी जैकेट पहनने जा रहा हूं। मैंने इसे ऑस्ट्रेलिया में, पिछली बार गाबा में पहनी थी। मुझे यह सिर्फ इसके लिए मिली थी। मैं वह सफेद जैकेट पहनने जा रहा हूं। शुभकामनाएं, ईश्वर भला करे।"
गौरतलब है कि मौजूदा टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल के पास महान सुनील गावस्कर का एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था। हालांकि वो ऐसा करने से सिर्फ 21 रन दूर रह गए। शुभमन गिल ने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में 5 मैचों की 10 इनिंग में 754 रन बनाए। वहीं सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1970/71 की सीरीज में भारत के लिए 4 मैचों की 8 इनिंग में 774 रन ठोके थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर केनिंग्टन ओवल टेस्ट की तो यहां भारतीय टीम ने मेजबानों को जीत हासिल करने के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया है जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम तीसरे दिन के खेल के अंत तक एक विकेट खोकर 50 रन बनाने में कामियाब हुई। यहां से इंग्लैंड को ये मैच जीतने के लिए 324 रनों की जरूरत है, वहीं भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए अंग्रेजों के 9 विकेट चटकाने हैं।