मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण ने दिखाया जादू, बॉल घुमाकर घुमा दिया बल्लेबाज़ का दिमाग; देखें VIDEO
कैरेबियाई स्टार स्पिनर सुनील नारायण एक मिस्ट्री स्पिनर माने जाते हैं। 35 साल का यह खिलाड़ी आज भी अपनी घूमती गेंदों के दम पर विपक्षी बल्लेबाज़ों के दिमाग घुमा देता है। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, इस बार सुनील नारायण ने मेजर लीग क्रिकेट में अपनी मिस्ट्री स्पिन के दम पर इंग्लिश खिलाड़ी मैट शॉर्ट को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
यह घटना लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच शुक्रवार (21 जुलाई) को खेले गए मेजर लीग क्रिकेट के 9वें मुकाबले में घटी। नारायण नाइट राइडर्स के लिए 13वां ओवर कर रहे थे। वहीं मैट शॉर्ट 43 रन जड़ चुके थे। शॉर्ट धीर-धीरे अपनी टीम को जीत की दहलीज तक लेकर जा रहे थे, लेकिन इसी बीच नारायण ने विपक्षी बल्लेबाज को जादू दिखाया।
नारायण ने ओवर की आखिरी गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर डिलीवर की जिस पर शॉर्ट ने डिफेंस करने का फैसला किया। इंग्लिश खिलाड़ी ने गेंद की लाइन पर बल्ला रखकर गेंद को रोकना चाहा, लेकिन नारायण की यह गेंद हल्की टर्न हुई और बल्लेबाज को चकमा देकर सीधा स्टंप से टकराई। इर तरह आउट होकर शॉर्ट को बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ जिस वजह से वह हैरान नजर आए। दूसरी तरफ नाइट राइडर्स की टीम में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
बात करें अगर इस मुकाबले की वाशिंगटन फ्रीडम ने Church Street Park में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद आंद्रे रसल ने नाइट राइडर्स के लिए 37 गेंदों पर 70 रनों की तूफानी पारी खेली जिसके दम पर उनका स्कोर 20 ओवर में 175 रन तक पहुंचा। इसके जवाब में मैट शॉर्ट (43) और एंड्रीस गूस (40) की इनिंग के दम पर टीम को अच्छी शुरुआती मिली और वाशिंगटन की टीम ने यह मैच 18.1 ओवर में 177 रन बनाकर जीत लिया।