19 मीटर दौड़कर संदीप ने पकड़ा सुपरमैन कैच, OUT होकर सूर्यकुमार यादव देने लगे गाली; देखें VIDEO

Updated: Mon, May 01 2023 13:00 IST
Cricket Image for 19m दौड़कर संदीप ने पकड़ा सुपरमैन कैच, OUT होकर सूर्यकुमार यादव देने लगे गाली; देख (Image Source: Google)

Suryakumar Yadav VIDEO: वानखेडे़ स्टेडियम में सूर्युकमार कुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला खूब गरजा। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार (30 अप्रैल) को तूफानी अंदाज में 29 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली। हालांकि अब सूर्यकुमार यादव से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर मिस्टर 360 के फैंस निराश हो जाएंगे। दरअसल, इस मैच में सूर्यकुमार को आउट करने के लिए संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने एक शानदार कैच पकड़ा था, लेकिन आउट होने के बाद SKY काफी गुस्सा हो गए और अपशब्द कहते नज़र आए।

सूर्यकुमार यादव ने संदीप शर्मा को दी गाली: यह घटना मुंबई इंडियंस की इनिंग के 16वें ओवर में घटी। ट्रेंट बोल्ट ने सूर्यकुमार यादव को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डिलीवर करके फंसाया था। यहां SKY ने रेम्प शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को मिस टाइम कर दिया। इसके बाद गेंद हवा में गई जिसके बाद संदीप शर्मा ने 19 मीटर की दौड़ लगाकर गेंद को डाइव मारकर लपका। एक तरह संदीप का ऐसा रिएक्शन देखकर जहां पूरा स्टेडियम झूम उठा, वहीं दूसरी सूर्यकुमार यादव आउट होने के बाद दुखी नज़र आए और पवेलियन लौटते समय गाली देते कैमरे में कैद हुए।

संदीप ने चटकाया था रोहित का विकेट: इस मैच में संदीप शर्मा ने मुंबई इंडियंस के कप्तान संदीप शर्मा का विकेट अपने नाम किया। हिटमैन को संदीप ने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया था। रोहित मैच में सिर्फ 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए। वहीं संदीप ने 4 ओवर में 35 रन खर्चे और एक बड़ी सफलता हासिल की। इस सीजन संदीप शर्मा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। वह राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मैचों में 8 विकेट चटका चुके हैं। गौरतलब है कि यह खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहा था, लेकिन सीजन शुरू होने के बाद वह एक रिप्लेसमेंट के तौर पर आरआर का हिस्सा बने।

यहां क्लिक करके HD में देखें VIDEO: सूर्यकुमार यादव भड़के, संदीप शर्मा का सुपरमैन कैच देखकर दी गाली

बेहद रोमांचक रहा मुकाबला: MI और RR के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने अपने युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल की शानदार 62 गेंदों पर 16 चौके और 8 छक्के की मदद से खेली 124 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में कुल 212 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ों ने भी आक्रमक पारियां खेली। सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर 55, कैमरून ग्रीन ने 26 गेंदों पर 44 और टिम डेविड ने 14 गेंदों पर 45 बनाकर अपनी टीम के लिए शानदार योगदान किया और 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दो महत्वपूर्ण अंक प्राप्त कर लिये। इस मुकाबले के बाद अब मुंबई इंडियंस की टीम 8 मैचों में 4 जीत के साथ सातवें पायदान पर पहुंच चुकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें