Suryakumar Yadav ने मचाया गदर, आप भी देखिए SKY के भांगड़ा DANCE का VIDEO

Updated: Thu, Jul 04 2024 11:20 IST
Suryakumar Yadav Dance

इंडियन टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की ट्रॉफी लेकर घर वापसी कर चुकी है। वर्ल्ड चैंपियंस का भारत में धमाकेदार स्वागत किया गया है। आलम ये है कि सैकड़ों की संख्या में फैंस एयरपोर्ट से लेकर टीम होटल तक के बाहर नज़र आए। इसी बीच ढोल नगाड़े बजाकर टीम का वेलकम किया गया और इस पर खिलाड़ियों ने जमकर डांस भी किया।

सूर्यकुमार यादव का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो जमकर भांगड़ा डांस करते नज़र आए। SKY का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है क्योंकि यहां सूर्यकुमार यादव दिल खोलकर नाचते दिखे हैं। ये वीडियो वायरल हो रहा है इसका एक बड़ा कारण ये भी है कि इससे पहले शायद किसी ने मिस्टर 360 को इतना खुश और थिरकता नहीं देखा होगा।

आपको ये भी बता दें कि सूर्यकुमार यादव के अलावा हार्दिक पांड्या और कप्तान रोहित शर्मा भी ढोल पर जमकर थिरकते दिखे हैं। गौरतलब है कि इंडियन टीम बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर चैंपियन बनी थी, लेकिन इसके बाद वो भयंकर तूफान में फंस गए। वेस्टइंडीज में मौसम ऐसा हो गया था कि इंडियन टीम वहां से घर वापस आने के लिए काफी समय तक निकल ही नहीं पाई, लेकिन फिर मौसम साफ होने के बाद एक चार्टर्ड फ्लाइट से उन्हें वापस लाया गया।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

ये भी जान लीजिए कि भारतीय टीम का आज (4 जुलाई) का शेड्यूल काफी व्यस्त होने वाला है क्योंकि सबसे पहले रोहित की अगुवाई में टीम सुबह 10 से 12 के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेगी और उनके साथ लंच करेगी। इसके बाद टीम इंडिया दिल्ली से मुंबई के लिए फ्लाइट लेगी जहां 4 बजे मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक भारतीय टीम का भव्य रोड शो होगा। इस रोड शो के दौरान टीम ओपन बस में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ मुंबई भ्रमण करेगी। इस तरह फैंस अपने खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ करीब से देख पाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें