VIDEO: '360° नहीं 720° है SKY', एक बार फिर खुद देखिए सबूत

Updated: Sun, Nov 27 2022 12:40 IST
Suryakumar Yadav Six

Suryakumar Yadav Six: इंडियन क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव अपने अद्भुत खेल से फैंस को ही नहीं बल्कि दिग्गजों को भी अपना दीवाना बना चुके हैं। SKY के पास मैदान में 360 डिग्री रन बटोरने की काबिलियत है। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला। इस बार सूर्या ने अपने पिटारे से रिवर्स स्वीप शॉट निकाला था जिसे देखकर फैंस ही नहीं बल्कि कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए।

सोशल मीडिया पर SKY के सिक्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना भारतीय पारी के 12वें ओवर में घटी। ब्रेसवेल न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद को सूर्यकुमार यादव ने टारगेट किया। कीवी बॉलर ने गेंद को आगे डिलीवर किया था जिस पर सूर्या ने पूर्व निर्धारित रिवर्स स्वीप खेला और गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया। यह शॉट देखकर गेंदबाज़ समेत कमेंटेटर्स भी हक्के-बक्के रह गए।

एबी डी विलियर्स से होती है तुलना: सोशल मीडिया पर अक्सर ही सूर्यकुमार यादव की तुलना साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स से की जाती है। यूं तो मॉडन डे क्रिकेट में कई खिलाड़ी मैदान के चारों ओर चौके छक्के लगाते हैं, लेकिन एबी का भी यही मानना है कि SKY सबसे बेस्ट हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने भी यह साफ किया है कि वह मिस्टर 360 डिग्री सिर्फ और सिर्फ एक हैं... एबी डी विलियर्स।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

ODI WC में मिल सकता है मौका: सूर्यकुमार ने टी-20 वर्ल्ड कप में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अब उनकी निगाहें अगले साल इंडिया में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी होंगी। इस बात की काफी संभावना है कि वह टीम का हिस्सा भी होंगे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी इस बात के चांस काफी कम नज़र आ रहे हैं। ऐसे में बड़े टूर्नामेंट से पहले सूर्यकुमार यादव को अपनी जगह अपने प्रदर्शन के दम पर पक्की करनी होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें