PSL 2023: तबरेज शम्सी ने फेंकी मैजिक बॉल, भौचक्के रह गए खुशदिल शाह; देखें VIDEO

Updated: Mon, Feb 27 2023 17:27 IST
Tabrez Shamsi

साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर तबरेज शम्सी अपनी फिरकी से विपक्षी बल्लेबाज़ों को खूब फंसाते हैं। ऐसा ही पाकिस्तान की घरेलू लीग यानी पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में भी देखने को मिला है। इस टूर्नामेंट का 14वां मुकाबला कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच बीते रविवार को खेला गया था जिसके दौरान शम्सी ने तीन विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने एक मैजिक बॉल भी डिलीवर की, जिसे देखकर खुशदिल शाह भौचक्के रह गए और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।

तबरेज शम्सी ने मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवर में महज 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट महज़ 4.50 का रहा है। तबरेज शम्सी ने विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर, उसामा मीर और खुशदिल शाह का विकेट अपने नाम किया था। हालांकि इसी बीच सबसे बेहतर विकेट जो तबरेज ने हासिल किया, वह खुशदिल शाह का ही था।

मुल्तान सुल्तांस की इनिंग के 12वें ओवर में तबरेज ने यह मैजिकल गेंद डिलीवर की। खुशदिल शाह स्ट्राइकर एंड पर थे। यहां तबरेज की गेंद पिच से टकराकर काफी तेजी से अंदर की तरह आई। खुशदिल शाह भौचक्के रह गए और गेंद को डिफेंस करने की कोशिश में बोल्ड हुए। देखते ही देखते गेंद सीधा स्टंप से टकरा गई थी।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इस मुकाबले की बात करें तो कराची और मुल्तान के बीच खेले गए मैच में मुल्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जो कि बिल्कुल गलत साबित हुआ। कराची ने यहां तैयब ताहिर (65) और मैथ्यू वेड (46) की पारियों के दम पर 20 ओवर में कुल 167 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुल्तान सुल्तांस का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और उनकी पूरी टीम महज 16.3 ओवर में 101 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें