WTC Final: कोना भरत ने ट्रोलर्स के मुंह पर जड़े ताले, विकेट के पीछे पकड़ा सुपरमैन कैच; देखें VIDEO
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023) का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम के लिए शानदार शुरुआत करके 43 रनों की पारी खेली। वॉर्नर तेजी से रन बना रहे थे और ऐसा लग रहा था मानो वह इस महामकुाबले में एक बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन शार्दुल और कोना भरत की जोड़ी ने ऐसा होने नहीं दिया और उन्हें आउट करके 43 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 22वें ओवर में अपना विकेट गंवाया। शार्दुल ठाकुर ने अपने पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर वॉर्नर का शिकार किया। यह गेंद शार्दुल ने लेग स्टंप पर डिलीवर की थी। यहां वॉर्नर पुल शॉट खेलकर बाउंड्री प्राप्त करना चाहते थे, लेकिन यहां वह चमका खा गए। शार्दुल की गेंद वॉर्नर के ग्लव्स से टकराकर विकेट के पीछे गई जहां श्रीकर भरत ने अपने दाएं और शानदार डाइव करके एक गजब का कैच पकड़ा। भरत का यह कैच उन ट्रोलर्स के मुंह बंद करेगा जो बीते समय में भारतीय विकटेकीपर को लगातार उनकी फील्डिंग के लिए ट्रोल करते आए हैं।
शार्दुल और भरत की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया और वॉर्नर के आउट होने के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए पनप रही 69 रनों की साझेदारी (डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन) का भी अंत हो गया। एक बार फिर बता दें कि वॉर्नर ने 60 गेंदों पर 8 चौके लगाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए 43 रन बनाए। ऐसे में अगर वह मैदान पर टिक जाते तो ऐसे में भारतीय टीम के लिए परेशानियां काफी बढ़ सकती थी।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
Also Read: किस्से क्रिकेट के
ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लियोन, स्कॉट बोलैंड