'तुम CSK में से सुरेश रैना को बाहर निकाल सकते हो, लेकिन सुरेश रैना में से CSK को नहीं'

Updated: Tue, Apr 04 2023 16:06 IST
Cricket Image for 'तुम CSK में से सुरेश रैना को बाहर निकाल सकते हो, लेकिन सुरेश रैना में से CSK को न (Suresh Raina and MS Dhoni)

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास में पहली बार सुरेश रैना के बिना सोमवार (3 अप्रैल) को चेपॉक के मैदान पर क्रिकेट खेलने उतरी। CSK के सभी फैंस ने मैदान पर चिन्ना थाला यानी सुरेश रैना को काफी मिस किया, लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो भी सामने आया जो यह साबित करता है कि भले ही सुरेशा रैना ने आईपीएल से रिटायरमेंट ले लिया हो, लेकिन CSK अभी भी उनके दिल में बसती है।

जी हां, चेपॉक के मैदान पर भले ही फैंस को सुरेश रैना खेलते नज़र नहीं आए, लेकिन वह स्टेडियम में जरूर दिखे। रैना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह CSK के स्टार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ से गले मिलते कैमरे में कैद हुए। इतना ही रैना ने अपने सबसे करीबी दोस्त महेंद्र सिंह धोनी से भी मुलकाता की और टीम के बाकी खिलाड़ियों से भी मिले।

बता दें कि सोशल मीडिया पर फैंस लगातार ही यह वीडियो और फोटो देखकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने रैना का वीडियो साझा करते हुए कहा, 'आप चेन्नई सुपर किंग्स में से सुरेश रैना को बाहर निकाल सकते हो, लेकिन सुरेश रैना में से चेन्नई सुपर किंग्स को नहीं निकाल सकते।'

गौरतलब है कि साल 2022 मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। सभी को उम्मीद थी कि चेन्नई सुपर किंग्स अपने स्टार खिलाड़ी पर जरूर दांव लगाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। CSK मैनेजमेंट के अनुसार रैना उनकी स्क्वाड में फिट नहीं हो रहे थे। मेगा ऑक्शन में CSK ऐसी टीम बनाना चाहती थी जो अगले आईपीएल ऑक्शन तक मजबूत दिखे। यही कारण रहा उन्होंने रैना को नहीं खरीदा।

यह भी पढ़ें: क्या कप्तानी छोड़ देंगे MS Dhoni? मैच जीतकर CSK के खिलाड़ियों को दी धमकी

मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद सुरेश रैना ने 6 सितंबर 2022 को बड़ा फैसला लेते हुए अपने आईपीएल रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। अब वह इस टूर्नामेंट में एक कमेंटेटर के तौर पर जुड़े हुए हैं। बात करें अगर रैना के आंकड़ों की तो यह बाएं हाथ के खिलाड़ी ने आईपीएल में रनों का पहाड़ खड़ा किया है। रैना ने 205 मैचों में कुल 5528 रन बनाए। उनके नाम आईपीएल में एक शतक और 39 अर्धशतक दर्ज हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 25 विकेट भी चटकाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें