WATCH: लो भाई ये भी देख लो, Tilak Varma की बॉल पर भी OUT हो रहे हैं Suryakumar Yadav

Tilak Varma Dismissed Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने करियर की सबसे बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं। आलम है कि वो MI के प्रैक्टिस मैच के दौरान एक पार्ट टाइम बॉलर तिलक वर्मा (Tilak Varma) की गेंद पर भी आउट हो गए।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से MI के खिलाड़ियों की प्रैक्टिस का एक वीडियो साझा किया है जिसमें सूर्यकुमार यादव को पार्ट टाइम बॉलर तिलक वर्मा गेंदबाज़ी कर रहे हैं। ये वही तिलक वर्मा है जो कि अपने तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं और काफी कम ही गेंदबाज़ी में हाथ अज़माते हैं।
हालांकि जब वो MI के प्रैक्टिस मैच में SKY को बॉलिंग करने आए तो उन्होंने एक बहुत प्यारी सी ऑफ साइड के बाहर गेंद डालकर टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के मिस्टर 360 का विकेट चटका डाला। यहां सूर्यकुमार एक स्वीप शॉट मारना चाहते थे, जो कि वो ठीक से टाइम ही नहीं कर पाए और फील्डर को लड्डू कैच देकर पवेलियन चलते बने।
ये भी पढ़ें: 4,4,4,4,4: Abhishek Sharma के काल बने Ishan Kishan, एक ओवर में ठोक डाले 5 चौके; देखें VIDEO
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव बेहद बुरी फॉर्म का सामना कर रहे हैं। आलम ये है कि उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी सिर्फ 46 रन बनाए थे। उन्होंने इस सीरीज में 0, 12, 14, 0 और 2 की इनिंग खेली थी। इतना ही नहीं, फरवरी के महीने में उन्होंने मुंबई के लिए दो फर्स्ट क्लास मैच भी खेले जहां 4 इनिंग में वो 9, 70, 0 और 23 का ही स्कोर कर पाए। ऐसे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि SKY की ऐसी फॉर्म मुबंई इंडियंस के लिए IPL 2025 में मुश्किलों का कारण बन सकती है।