Tilak Varma ने खटखटाया भारतीय टीम का दरवाजा, दलीप ट्रॉफी में 9 चौके ठोककर खेली शतकीय पारी; देखें VIDEO

Updated: Sat, Sep 14 2024 16:20 IST
Tilak Varma Century

Tilak Varma Century: भारतीय टीम के युवा आक्रमक बल्लेबाज़ तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने एक बार फिर भारतीय टीम का दरवाजा खटखटाया है। 21 साल का ये बाएं हाथ का बल्लेबाज़ दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में India A के लिए खेल रहा है जहां टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में उन्होंने India D के खिलाफ अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में नाबाद 111 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है।

इस मुकाबले में India A की दूसरी इनिंग के दौरान तिलक वर्मा नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए थे। टीम के लिए पहले इनिंग में वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे और सिर्फ 33 बॉल पर 10 रन बना पाए थे। ऐसे में अब उन पर रन बनाने का अतिरिक्त दबाव था, लेकिन ये दबाव तिलक को तोड़ नहीं सका।

इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने मजबूती से 193 गेंदों का सामना करते हुए अपनी टीम के लिए एक छोर संभालकर 111 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। इस दौरान तिलक के बैट से 9 गज़ब के चौके देखने को मिले। इतना ही नहीं, टीम की इनिंग के दौरान उन्हें विपक्षी टीम का कोई भी गेंदबाज़ आउट ही नहीं कर सका और अंत में कप्तान मयंक अग्रवाल ने पारी को घोषित किया जिसके बाद तिलक 111 रनों के निजी स्कोर पर नाबाद वापस पवेलियन लौटे।  उन्होंने अपनी पांचवीं फर्स्ट क्लास सेंचुरी पूरी की है।

आपको बता दें कि तिलक वर्मा का बीता समय काफी मुश्किल रहा है। वो चोटिल होने के कारण काफी परेशान रहे हैं। हालांकि अब उन्होंने एक मजबूत वापसी की है। वो भारत के लिए अपना वनडे और टी20 डेब्यू कर चुके हैं जिसके बाद अब उनकी निगाहें अपने टेस्ट डेब्यू पर है। अगर वो दलीप ट्रॉफी में लगातार ही ऐसे रन बनाते हैं तो इसमें कोई शक नहीं की उन्होंने टेस्ट कैप भी जल्द ही मिलेगा।

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने मचाई तबाही

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में खूब तबाही मचा रहे हैं। तिलक वर्मा के अलावा ईशान किशन ने भी अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली है। इसके अलावा तेज गेंदबाज़ अंशुल कंबोज ने India B के लिए पांच विकेट हॉल हासिल किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें