पहली इंटरनेशनल फिफ्टी जड़ते ही नाचने लगे तिलक वर्मा, जाने क्या है खास कारण?
Tilak Varma Celebration: इंडियन टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज और भारत के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में अपने इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। इस मुकाबले में भले ही इंडियन टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन 20 वर्षीय तिलक बल्लेबाजी करते हुए काफी अच्छे नजर आए। तिलक ने 41 गेंदों पर 51 रन बनाए। उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद खास अंदाज में डांस करके सेलिब्रेशन किया। अब तिलक ने अपनी सेलिब्रेशन के पीछे की वजह बताई है।
दरअसल, तिलक वर्मा ने मैच के बाद यह खुलासा किया कि उन्होंने रोहित शर्मा की बेटी समाइरा के लिए वह डांस सेलिब्रेशन किया था। तिलक बोले, 'यह रोहित भाई की बेटी सैमी के लिए था। हमारा रिलेशन काफी अच्छा है। मैंने सैमी से कहा था कि जब भी मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक या अर्धशतक बनाऊंगा तो मैं ऐसे सेलिब्रेशन करूंगा। हम दोनों इसी तरह से खेलते हैं। मैंने सैमी के लिए ही यह जश्न मनाया था।
बता दें कि तिलक वर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं, यही वजह है उनकी और समाइरा की मुलाकात आईपीएल के दौरान अकसर ही होती है। समाइरा महज 4 साल की है और तिलक के साथ खास रिश्ता साझा करती है। गौरतलब है कि तिलक वर्मा रोहित शर्मा से भी काफी करीब हैं। उन्होंने हिटमैन की तारीफ करते हुए यह कहा कि रोहित ने उन्हें काफी सपोर्ट किया है।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
बात करें अगर इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले की तो प्रोविडेंस स्टेडियम में इंडियन कैप्टन हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद उनकी टीम ने 20 ओवर में 152 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की। अब कैरेबियाई टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है।